उप राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान- जिलेभर में नौनिहालो को पिलाई पोलियो की खुराक
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>उप राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को पल्स पोलिया टीकाकरण का आयोजन कर जिले के नौनिहालों को पोलियो खुराक पिलाई गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर ने डाबी क्षेत्र में किए जा रहे टीकाकरण का पोलियो बूथों पर पहुंचकर जायजा लिया।
1 लाख 51 हजार 68 बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी सामर ने बताया कि जिले में आयोजित पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 8 दिसंबर को पोलियो बूथों पर पोलियो की खुराक पिलाई गई। अभियान के अंतर्गत नवजात शिशु से लेकर पांच वर्ष तक की आयु के करीब 1 लाख 51 हजार 68 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। जिले के चिह्नित हाई रिस्क एरिया,ईंट भट्टो, निर्माणाधीन कन्सन्ट्रकशन साइट, डाबी के खनन क्षेत्रों आदि के पोलियो टीकाकरण किया गया।
उन्होंने बताया कि जिले में पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 749 पोलियों बूथ बनाए गए। अभियान में पोलियो टीकाकरण के लिए 2996 वेक्सीनेटर्स व 151 सुपरवाईजर नियुक्त किए गए। उन्होंने बताया कि जिले में पोलियो अभियान की सफलता के लिए सेक्टर बनाए हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की आवश्यकतानुसार 520 वैक्सीन कैरियर तथा 80 वाहन, उपलब्ध करवाए गए। खनन क्षेत्रों में श्रमिकों के बच्चों को भी पोलिया को खुराक पिलाई गई।
जनाना अस्पताल में विधायक ने बच्चों को पिलाई पोलियो खुराक
उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस पर रविवार को जनाना अस्पताल में चिकित्सा विभाग और रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक हरिमोहन शर्मा व पल्स पोलियो परियोजना समन्वयक रोटरी क्लब अध्यक्ष महेश पटौदी ने बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की । रोटी क्लब की ओर से छोटे बच्चों को खिलौने और टॉफी भी वितरित की गई। इस दौरान प्रभारी डॉक्टर गोविंद गुप्ता , सचिव सुरेश जागेटिया ,लक्ष्मी चंद गुप्ता , हासम भाई ,घनश्याम जोशी , नारायण झवर ,ध्रुव व्यास , प्रेम प्रकाश एवरग्रीन , रितेश सोनी अस्पताल के कर्मचारी और रोटरी क्लब के सदस्य मौजूद रहे।