राजस्थान

केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थाने का किया भ्रमण Students of Kendriya Vidyalaya visited the office of Superintendent of Police and the police station

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> केंद्रीय गृह मंत्रालय और शिक्षा  मंत्रालय,भारत सरकार की संयुक्त परियोजना स्टूडेंट पुलिस कैडेट के अंतर्गत केन्द्रीय विद्यालय बूंदी के विद्यार्थियों ने बूंदी जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं सादर थाने का भ्रमण किया। विद्यार्थियों के सदर  थाना पहुंचने पर सहायक उप निरीक्षक इंद्रकुमार ने थाने के विभिन्न विभागों को दिखाया एवं उनके कार्य के बारे में बताया। इस दौरान जोधराज, कमलेश चौधरी, जेठाराम एवं गिरधारी उपस्थित रहे। इसके बाद विद्यार्थियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भ्रमण किया। जहां पर विद्यार्थियों को किशोरी लाल,अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं बाबू लाल मीणा,सहायक निरक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न विभागों का भ्रमण करवाते हुए उनके कार्य की जानकारी दी गई ।

केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थाने का किया भ्रमण Students of Kendriya Vidyalaya visited the office of Superintendent of Police and the police station

इस दौरान  मोनू नायक, बाल किशन दीक्षित, भरत सिंह उपस्थित रहे । विद्यालय के प्राचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय बूंदी इस कार्यक्रम को पिछले 4 वर्षों से करवाता आ रहा है । इस प्रोग्राम के अंतर्गत विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यप्रणाली, सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता, सामाजिक बुराइयों, आपदा प्रबंधन, आत्मरक्षा और शारीरिक प्रशिक्षण करवाना है । कार्यक्रम के संयोजक अमित कुमार तिवारी ने जानाकारी देते हुए बताया कि स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत बच्चों में न केवल संस्कार डाला जाता है , बल्कि उन्हें ईमानदारी, मेहनत और लगन की सीख देते हुए उनके लिए आदर्श भारतीय नागरिक बनने की राह तैयार की जाती है। स्टूडेंट पुलिस कैडेट का उद्देश्य शांति व नागरिक सुरक्षा के लिए पुलिस और छात्रों के बीच मित्रवत संबंध स्थापित करना है। भ्रमण का सफल आयोजन विद्यालय के प्राचार्य पुष्पेंद्र  सिंह के निर्देशन एवं श्री अमित कुमार तिवारी,मोनिका गुप्ता एवं गजेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में किया गया।