खबरताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

ब्रह्माकुमारीज का आध्यात्मिक संवाद, मीडियाकर्मियों का अनुभव शेयरिंग व सम्मान समारोह आयोजित

<strong>प्रजापिता ब्रह्माकुमारी से स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत

आध्यात्मिक संवाद, मीडियाकर्मियों का अनुभव शेयरिंग व सम्मान समारोह आयोजित

स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन संभव- राजयोगी छोटेलाल भाईजी</strong>

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>> प्रजापिता ब्रह्माकुमारी से स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मधुबन पांडव भवन माउण्ट आबू से राजयोगी छोटेलाल भाई जी का सम्मान व हाल ही में शांतिवन आध्यात्मिक यात्रा के तहत नेशनल मीडिया कॉन्फ्रेंस-2022 से वापस आए मीडियाकर्मियों का अनुभव शेयरिंग व सम्मान समारोह सभागार, ओम शांति भवन, बड़ा बाजार, सेंटर दतिया में आयोजित किया गया।

आयोजित सम्मान व आध्यात्मिक संवाद समारोह में राजयोगी छोटेलाल भाई जी ने उपस्थित भाई बहिनों को संबोधित करते हुए नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करते हुए शिव बाबा के संदेश स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन की प्रक्रिया बताई। साथ ही आत्मा को पोषित रखने हेतु प्रतिदिन एक घंटा ध्यान व योग को अपनाकर जीवन परिवर्तन की व्यापक जानकारी दी। उन्होंने नकारात्मकता को कम करने व सकारात्मकता को बढ़ाने के टिप्स दिए ताकि हमारा जीवन धर्ममय होकर सुखों से परिपूर्ण हो सके।

दतिया सेंटर की प्रमुख राजयोगिनी बीके दीपा बहिनजी ने ब्रह्माकुमारी संस्था के उद्देश्य व गतिविधियों की व्यापक जानकारी देते हुए राजयोग कोर्स के बारे में बताया। कार्यक्रम का सफल संचालन बीके शरद भाई जी ने किया।

आयोजित सम्मान व आध्यात्मिक संवाद समारोह में राजयोगी छोटेलाल भाई जी, बीके सनातन भाईजी, आरबी न्यूज इंडिया/ रुबरुन्यूज़ व स्वदेश संस्था संचालक रामजीशरण राय, रुबरु न्यूज के प्रशांत गुप्ता, अशोककुमार शाक्य, एसआरबी न्यूज बुलेटिन से बलवीर पाँचाल, आयुष राय का प्रशस्ति पत्र व शॉल प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर ब्रह्माकुमार सुंदरलाल भाई जी ग्वालियर, निराली बहन, पूजा बहन, शिवानी बहन, शिखा बहन, अनिता बहन, नेहा बहन सहित बड़ी संख्या में बहिनें व भाई उपस्थित रहे। उक्त जानकारी ब्रम्हाकुमारी नीति बहन ने दी।