ताजातरीनराजस्थान

महाराणा प्रताप के कृतित्व एवं व्यक्तित्व विषय पर हुई भाषण प्रतियोगिता

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> प्रताप गौरव केंद्र “राष्ट्रीय तीर्थ“ उदयपुर की ओर से राजस्थान में चल रहे दिवेर विजय स्मृति कार्यक्रम के तहत बुधवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में महाराणा प्रताप के कृतित्व एवं व्यक्तित्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ संदीप यादव के द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्राचार्य डॉ संदीप यादव ने महाराणा प्रताप के बारे मे बताया कि वह एक पराक्रमी और युद्ध रणनीति कौशल में मेवाड़ के एक महान राजा थे। निर्णायक दल के रूप में उपस्थित रहे डॉ सविता चौधरी और डॉ सुनीता राठौड़। उन्होंने महाराणा प्रताप की वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ़ प्रण पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान भाषण प्रतियोगिता में अधिक संख्या में छात्राओं ने भाग लेकर महाराणा प्रताप के विषय पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिद्धि नामा, द्वितीय स्थान अक्षरा गौतम और तृतीय स्थान विनीता कवंर ने प्राप्त किया। इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सविता चौधरी ने दिवेर युद्ध के विषय पर छात्राओं को विस्तार से समझाया एवं इतिहास में इसके महत्व पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर सभी संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी मुस्कान गोदिक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।