ताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुर

शासकीय पीएम एक्सीलसें कॉलेज में भाषण तथा स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-शासकीय पीएम एक्सीलेंस कॉलेज श्योपुर में पार्वती, कालीसिंध तथा चंबल लिंक परियोजना के संदर्भ में जल संरक्षण एवं जल संवर्धन पर भाषण तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ एस डी राठौर तथा रासेयों जिला संगठक डा ओपी शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुई भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ईश्वर वैष्णव, द्वितीय स्थान तपस्या जादोन, तृतीय स्थान सयुंक्त रूप से सुनील बैरवा तथा जीतू सोलंकी ने प्राप्त किया, वही स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्ष्मी मीणा, द्वितीय स्थान शिवानी मीणा, तृतीय स्थान सयुंक्त रूप से जतिन शिवहरे तथा खुशबु कुशवाह ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डा ग़ुमान सिंह, श्री प्रेमचंद एक्का, श्री राधेश्याम मेवाड़ा, डॉ साजिद अली शामिल रहें। प्रोफेसर डॉ एसएन शर्मा, डॉ सुभाषचंद, डॉ रमेश भारद्वाज का विशेष सहयोग रहा।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com