राजस्थान

मातृ दिवस के अवसर माताओं के सम्मान में बांधे परिंडे,- बैसाख मास मे जल सेवा का विशेष और पुनित महत्व…..

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com – मातृ दिवस पर माताओं के सम्मान में उमंग संस्थान द्वारा परिंडे बांधे गए ।

संस्थान की ज्ञानार्थ संयोजिका शोभा कंवर में बताया कि आज डायट प्राचार्य निराज प्रसाद राठौर के आतिथ्य में बरूंधन सीनियर स्कूल में मातृ दिवस के अवसर पर माताओं के सम्मान में परिंडे बांधे गए।
डाइट प्राचार्य गिरिराज प्रसाद राठौर ने कहा कि ग्रीष्म काल में
गर्मी की तपन से केवल मानव ही नहीं पशु पक्षी भी त्रस्त है , ऐसे ही शीतल जल इन पक्षियों को राहत प्रदान करता है। दान पुण्य के इस बैसाख मास मे जल सेवा का विशेष और पुनित महत्व हैं।

वही लाइन पुलिस रोड पर राजस्थान कम्प्यूटर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हंसराज चौधरी तथा सहसंयोजक गांधी जीवन दर्शन समिति के दीपक शर्मा ने पक्षियों की जल सेवार्थ परिण्डे लगाए और मौजुद साथियों को पक्षियों के दाने पानी की नियमित व्यवस्था करने का संकल्प भी दिलवाया।

संस्थान के सचिव कृष्ण कान्त राठौर ने बताया कि संस्थान के सेव बर्ड्स कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों टीम उमंग और सहयोगियो के साथ पक्षियों के दाने पानी की व्यवस्था के लिए परिण्डे लगाने और वितरण का कार्य नियमित चल रहा है। मदर्स डे के मौके पर आज साथियों द्वारा माताओ के सम्मान मे पक्षियों के लिए 51 परिण्डे लगाए गए और वितरित भी किए गए।