राजस्थान

श्रमवीरों को भेंट की शीतल छांव और राशन किट

  कोटा KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से प्रारंभ किए गए अभियान के तहत सोमवार को भीमगंजमंडी तथा कैथूनीपोल क्षेत्र में श्रम वीरों को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने शीतल छांव और राशन किट भेंट किए।

सड़क किनारे जूते-चप्पल की मरम्मत करने वाले श्रमवीरों को तपती दोपहरी और बरसात के पानी से भीगने से बचाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष बिरला की प्रेरणा से शीतल छांव अभियान प्रारंभ किया गया था, जिसमें उन्हें एक बड़ा छाता भेंट किया जाता था। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लाॅकडाउन लगने के बाद इन श्रमवीरों की सहायता के लिए छाते के साथ राशन किट भेंट करने का प्रकल्प भी हाथ में लिया गया।

इसी अभियान के तहत सोमवार को पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा सीएसआर के तहत किए गए सहयोग से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला, भाजपा शहर जिला महामंत्री जगदीश जिंदल,शहर उपाध्यक्ष रितेश चित्तौड़ा, पार्षद लव शर्मा, पार्षद आरती शाक्यवाल ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ कैथूनीपोल तथा भीमगंजमंडी क्षेत्र में छाता और राशन किट भेंट किए। इस अवसर पर राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि समाज के वंचित वर्ग की सहायता हमारा सामाजिक उत्तर दायित्व है। कठिन समय में सहायता पहुंचा कर हमें इन्हें वे संबल दे सकते हैं जो आगे चलकर उन्हें दुबारा अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करेगा। सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहायता से शहर के अन्य हिस्सों में भी छाता व राशन किट भिजवाने का क्रम जारी है।
इस अवसर पर नवीन जी माथुर, पूर्व पार्षद नरोत्तम शर्मा रामदयाल शाक्यवाल स्टेशन मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा, रामपुरा मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा गुड्डू, सत्यनारायण शर्मा, अशोक गुर्जर, जीतू बना, ओम महावर, ललित लोधा, प्रदीप नागर, दीपक त्यागी, रविंदर भोले, निखिल शर्मा, रोहित जैन, राहुल प्रजापति, पंकज चैधरी, जय प्रकाश सेन, जतिन अगनानी, रमेश अग्रवाल, मनीष नंबयार, निखिल हाडा, नरेश नागर, लवजीत ,नीरज शर्मा, विकास प्रजापति, अमित शर्मा, अभिषेक श्रृंगी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।