मध्य प्रदेश

राममंदिर निर्माण के लिए समाजसेवियों व सरपंच ने दिया दान

मेहगांव.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> मेहगांव खंड में ग्राम बरहद के समाजसेवी व सरपंच  प्रेमनारायण शर्मा ने रामभक्तों का तिलकवन्दन कर माल्यार्पण किया और श्रीरामन्दिर हेतु 21000 इक्कीस हजार रुपये का समर्पण  किया। इस अवसर पर श्रीमती पार्वती सिंह भदौरिया 2100/-, रामस्वरूप शर्मा 1100/- पुष्पेंद्र शर्मा 1100/- ने भी श्रीरामन्दिर हेतु समर्पण किया रामभक्तों की टोली में  नितिन अग्रवाल, दिनेश त्यागी, श्यामसुंदर त्यागी,  जितेंद्र शर्मा, राधामोहन शुक्ला  अंकित सिंह भदौरिया, अरुण शर्मा  राममहेश शर्मा उपास्थित रहे।

इस अवसर पर नितिन अग्रवाल ने बताया भगवान श्रीराम हम सबके आराध्य एवं अपने कृतित्व से मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम कहलाये,परिवार का संचालन केसे हो यह हम श्रीराम व उनके भाइयो के आचरण से सीखने को मिलता है भ्रातत्व भाव व एक दूसरे के सम्मान व स्नेह उन सबके कार्य व्यवहार से झलकता है रामराज्य की कल्पना इसलिए की जाती है कि उनके राज्य में कोई दुखी नहीं था और सत्ता का मोह न होकर जन कल्याण व समरसता के प्रतीक थे, विदेशी आक्रांता बाबर सन 1528 ईस्वी में भारत मे आक्रमण करता हुआ अयोध्या तक पहुँचा रास्ते मे मारकाट विद्रोह करते हुए हम सबके आराध्य भगवान श्रीरामन्दिर को अपने मंत्री मीरबाँकी द्वार ध्वस्त करा दिया इसे बचाने हेतु  लाखो  हिंदुओ ने शहादत दी बैज्ञानिक एवम पुरातत्व विभाग के परीक्षण  उपरांत माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने मंदिर निर्माण हेतु  आदेश पारित कर ट्रस्ट बनाने का निर्णय लिया तत्पश्चात संमस्त समाज को ऐसा भाव हो कि मंदिर निर्माण में हमारे प्रतिनिधि के रूप में श्रीराम की सेवार्थ  हमारा भी एक पत्थर लगे  इस भाव की पूर्ति हेतु  हम सब कार्यकर्ता इस श्रीरामन्दिर निधि समर्पण अभियान में लगे हुए है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com