आम मुद्देखबरताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

स्वच्छ वायु मुहैया हो सके अतः ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करें- डॉ. आरकेएस तोमर, प्रधान वैज्ञानिक

ग्रामीण रोपे पोधों के संरक्षण की जिम्मेदारी लें- मुनेन्द्र शेजवार

हम और हमारा स्टाफ पोधों का संरक्षण करेंगे- परशुराम गौतम

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>> हम सबको स्वच्छ वायु मुहैया हो सके व तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन को रोका जा सके इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु हम सबको अधिक से अधिक पौधरोपण कर वृक्षों को सहेजने का काम करना चाहिए ताकि हमें व आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वायु उपलब्ध हो सके और वे स्वस्थ्य रह सकें। उक्त उद्गार ग्राम पंचायत सेंमई, स्वदेश ग्रामोत्थान समिति, जिला बाल अधिकार मंच एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद दतिया के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय माध्यमिक विद्यालय सेंमई में के प्रांगण में आयोजित पौधरोपण व पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. आर.के.एस. तोमर प्रधान वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र दतिया ने व्यक्त किए। श्री तोमर ने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कृषि विज्ञान केन्द्र का भ्रमण कराने की बात कही।

अध्यक्षता कर रहे मुनेंद्र शेजवार जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद दतिया ने ग्रामीणों से रोपे गए पौधों को संरक्षित रखने के लिए अपील की। श्री शेजवार ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित परशुराम गौतम प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल सेंमई ने रोपे गए पौधों के संरक्षण हेतु विद्यालय परिवार व अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की ओर से आश्वासन दिया।

कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि आर.बी. चौरसिया संचालक डॉ. रमन हायर सेकेंडरी स्कूल ने ग्राम में संस्था द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की सराहना करते हुए पौधरोपण कार्यक्रम की भी सराहना की। इस अवसर पर जागेश्वर भगत प्रधानाध्यापक शासकीय माध्यमिक विद्यालय सेंमई ने अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए जिला बाल अधिकार मंच सदस्य व स्वच्छताग्राही बलवीर पांचाल द्वारा ग्राम में अब तक किए गए पौधरोपण कार्यक्रम के बारे में व्यापक जानकारी दी। आयोजित कार्यक्रम में स्वदेश संस्था संचालक व पीएलबी रामजीशरण राय द्वारा पर्यावरण के साथ ही जीवन संरक्षण हेतु पौधरोपण अति आवश्यक है, परिभाषित करते हुए सभी से पौधरोपण करने व उनके संरक्षण और संवर्धन का आव्हान किया।

इस अवसर पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जागेश्वर भगत, सचिव ग्राम पंचायत मनोज दाँगी, जीआरएस चेतन दाँगी, जिला बाल अधिकार मंच से लवकुश शर्मा, केशवदास पाँचाल, आयुष राय, सरल तलरेजा, ब्रिजकुंवर पांचाल, रोशनी कुशवाहा, ज्योति श्रीवास्तव, धीरज पांचाल, भरत नामदेव, शनी बाल्मिक, साधना नामदेव, रागिनी कुशवाहा, शिवानी कुशवाहा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इनके साथ ही आयोजित कार्यक्रम विद्यालय पदस्थ शिक्षक अलका दांडे, कविता दोहरे, ललीमंजू तिर्की, भोजपति भगत, अशोक श्रीवास्तव, रामकिशोर विलैया, स्कूल सहायक विनय शर्मा, एएनएम हेमलता राजपूत, आशा सहयोगिनी संगीता अहिरवार, आशा कार्यकर्ता मंजू कुशवाहा, प्रियंका दाँगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रामदेवी श्रीवास्तव, ज्योति दाँगी, सहायका सुधा परिहार, प्रस्फुटन समिति राजेन्द्र परिहार, रामकिशुन प्रजापति, ज्ञान सिंह रजक, अंकित दाँगी आदि एवं
उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं ने सहभागिता की। उक्त जानकारी समाजसेवी अरविंद दाँगी ने दी।