ताजातरीनराजस्थान

सिक्किम के राज्यपाल माथुर का किया स्वागत अभिनन्दन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>जयपुर के बिड़ला सभागार में सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर के नागरिक अभिनन्दन समारोह में बूंदी के भाजपा नेताओं ने हिस्सा लेकर उन्हें नए उत्तरदायित्व की शुभकामनाएं दी। सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी व डॉ. प्रेम चंद बैरवा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़,   स्वयं सेवक संघ राजस्थान के क्षेत्रीय संघचालक डॉ. रमेश चंद्र अग्रवाल मंचासीन रहें।
इससे पूर्व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कुंज बिहारी बील्या, भाजपा नेता सुमन बील्या, पूर्व जिला प्रवक्ता संजय लाठी, युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री नीरज पांडे, सुमन्त बील्या ने होटल क्लार्क आमेर में सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से शिष्टाचार भेंट कर उनका उपरना पहनाकर व पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बूंदी की पुरानी यादों को ताजा करते हुए कई संस्मरण साझा किए। बील्या ने समसामयिक विषयो पर चर्चा करते हए उन्हें बूंदी आने का न्यौता दिया।