मध्य प्रदेश

ओवर लोड जीप के ड्राइवर को एसआइ ने लगाई फटकार

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> जिले में लगातार कोरोना संक्रमण अपना पैर पसार रहा है बावजूद भी वाहन चालक क्षमता से अधिक सवारियां भरकर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं बिना मास्क, सोशल डिस्टेसिंग के सवारियां को बैठाया जा रहा है। इसी दौरान देहात थाने में पदस्थ एसआई बृजेन्द्रङ्क्षसह तोमर रूटीन गश्त पर अटेर रोड संतोषी माता मंदिर के पास से होते हुए गुजर रहे थे, इसी दौरान उनकी नजर एक सवारी मर्शाल गाड़ी पर पड़ी जिन्होंने देखा कि सवारियां अधिक है और लोग मास्क भी नहीं लगाए हुए है इस तरह से खतरा कम होने की बजह बढ़ सकता है तो तुरंत वाहन को रोककर चालक को फटकार लगाई, इसके साथ ही सवारियां भी कम करायी, तो चालक बहस करने लगा, जिसके बाद गाडी को थाने लेकर गये और चालक को समझाकर कहा कि आगे से इस तरह की गलती बर्दाश्त नहीं की जायेगी, जिसके बाद चालक को जाने दिया।

इस संबंध में जब एसआई बृजेन्द्रसिंह तोमर से बात की गई तो उन्होंने बताया सोमवार दोपहर अग्रसेन चौराहे अटेर रोड संतोषी माता मंदिर पर  मार्शल क्रमांक यूपी75डी0559 का चालक कोरोना संक्रमण फैला रहा था, जिसमें क्षमता से अधिक सवारियां भरे हुए था, इसीलिए उसको फटकार लगाते हुए समझाइश दी गई है कि आगे से इस तरह की गलती न करें। क्योंकि कोरोना महामारी में लापरवाही बरती जायेगी तो संक्रमण कम होने की बजह बढ़ेगा, इसलिए अच्छे नागरिक की तरह अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभालने की सलाह दी।