राजस्थान

एनीमिया मुक्त बूँदी के लिए मनाया शक्ति दिवस Shakti Divas celebrated for anemia free Bundi

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> एनीमिया मुक्त बून्दी बनाने की दिशा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज शक्ति दिवस जिले में हर्षोउल्लास के साथ शक्ति दिवस मनाया गया। इस मौके पर बच्चों, किशोरियों व महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई गई। स्क्रीनिंग व जांच के साथ ही बेहतर पोषण की जानकारी दी गई।

एनीमिया मुक्त बूँदी के लिए मनाया शक्ति दिवस Shakti Divas celebrated for anemia free Bundi

सीएमएचओ डॉ. ओ.पी. सामर ने बताया कि एनीमिया की दर को कम करने के लिए बच्चों, किशोर-किशोरियों, प्रजनन उम्र की महिलाओं, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं के लिए विशेष गतिविधियां विभाग की ओर से प्रारंभ की गई हैं। मंगलवार को आयोजित शक्ति दिवस के दौरान आशाओं की ओर से छह माह से 59 माह तक के बच्चों को, पांच से नौ वर्ष तक के स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को, 10 से 19 वर्ष की स्कूल नहीं जाने वाली समस्त किशोरी बालिकाओं को, 20 से 24 वर्ष की विवाहित महिलाओं को एवं गर्भवती महिलाओं को एवं धात्री माताओं को आंगनबाडी केंद्र पर मोबिलाइज किया गया। एनीमिया चिन्हित करने के लिए स्क्रीनिंग शारीरिक लक्षणों के आधार पर की जा रही है। छह माह से 59 माह तक के बच्चों को एक एमएल आईएफए सिरप पिलाई गई और पांच से 19 वर्ष तक बच्चों व समस्त किशोरी बालिकाओं को आशा व आंगनबाडी कार्यकर्ता ने आईएफए की नीली गोली खिलाई।