मध्य प्रदेश

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया सात दिवसीय शिविर उद्धघाटन

भिण्ड.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunews.com>> शासकीय एमजेएस महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-2 का शिविर प्रारंभ हुआ, शिविर का प्रारंभ ग्राम जवाहरपुरा में किया गया। सर्वप्रथम शिविर में मां सरस्वती का माल्यार्पण कर प्रणाम आशीर्वाद लिया गया। उद्घाटन दिवस पर प्राचार्य शिव शिक्षा महाविद्यालय लाजपतसिंह एवं ग्राम जवाहरपुरा सरपंच सोमवीर यादव द्वारा सरस्वती माता का माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात उनके द्वारा उद्बोधन दिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आरए शर्मा एवं स्वयंसेवक सौरव खंडेलवाल, अंशुल हरिऔध, सुशील कुमार, हेमंत कुमार, अनिल मांजी, तेजराज आदि उपस्थित थे तथा अंत में आभार प्रदर्शन वरिष्ठ स्वयंसेवक आदित्य दुवे द्वारा किया गया। शिविर की दिनचर्या इस प्रकार रही प्रात: परियोजना कार्य के पश्चात भोजन, तत्पश्चात बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया। तथा विशाल  जैन ने प्रमुख रूप से शिविर को स्थित करने में अपना पूर्ण योगदान दिया तथा अगली कडी में रात्रिकालीन शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमें नृत्य में सुशील कुमार और अंशुल ने प्रमुख भूमिका निभाई, ढोलक वादन में स्वयंसेवक आदित्य दुबे ने समां बांध दिया  सांस्कृतिक कार्यक्रम वरिष्ठ  स्वयंसेवक राहुल राजपूत के निर्देशन में सम्पन्न कराया गया।