मध्य प्रदेश

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर करे लोगों की सेवा : डॉ अमित प्रताप सिंह

लहार.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> हमरी टीम का हर सदस्य सोनू सूद है, हम लोग स्वेच्छा से एक-दूसरे के साथ हैं, किसी दबाव या मजबूरी के कारण नहीं, टीम का प्रत्येक सदस्य वास्तव में कोशिश कर रहा है। यही कारण है कि लोग हम तक और हम लोगों तक पहुँच पा रहे हैं। अपने देश में लोग अभी भी एक-दूसरे की मदद करने से हिचकते नहीं हैं बशर्ते आप उन्हें यह विश्वास दिला सकें कि आपका उद्देश्य वास्तव में दूसरों की मदद करना है। पिछले साल के लॉकडाउन के दौरान जब लोग अपने घरों तक पहुँचने का प्रयास कर रहे थे तब देश के लगभाग हर कोने से अपने क्षेत्र के लोगों ने हमारी टीम से संपर्क करने का प्रयास किया. उस समय न केवल परिचित लोगों ने बल्कि ऐसे लोगों ने भी बहुत मदद की जिनसे पहली बार बात हुई थी। देश में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में बसे बहुत से परिचित भी इस समय हम लोगों के संपर्क में हैं। यह कहना है कोरोना महामारी के दौरान लहार क्षेत्र में सोनू सूद की तरह काम करने वाले डॉक्टर अमित सिंह का, अभी हाल ही में डॉ.अमित का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने साथियों से कह रहे हैं कि हमें जाति, धर्म एवं दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की मदद करना है। इस महामारी में जो भी दूसरों की मदद की कोशिश कर रहा है वह हमारे लिए आदरणीय है। भले ही उनकी और हमारी विचारधारा अलग-अलग हो इस समय हमारा दुश्मन एक ही है और हम सबको एकजुट होकर इससे लडऩा है। गाँव वालों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने के साथ-साथ वे उनका स्लॉट बुक करवाने में मदद के लिए भी कह रहे हैं। पिछले साल मार्च में लॉकडाउन के दौरान अमित सिंह ने एक टीम बनायी थी वह टीम तब से लेकर अभी तक कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों की हर संभव मदद करने का प्रयास कर रही है।