खबरताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर विचार संगोष्ठी सम्पन्न

जन अभियान परिषद के निर्देशन में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति (नवांकुर संस्था) दतिया के तत्वावधान में

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर विचार संगोष्ठी सम्पन्न

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>  मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देशन में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति (नवांकुर संस्था) दतिया के तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर विचार संगोष्ठी का आयोजन सभागार, विधि महाविद्यालय दतिया में किया गया। आयोजित विचार संगोष्ठी में मुख्य अतिथि श्री शैलेन्द्र लिटौरिया ब्लॉक समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद दतिया रहे। श्री लिटौरिया ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन और उनके एकात्मवाद के सिद्धांत की व्याख्या करते हुए उनके प्रयासों की व्यापक जानकारी दी। स्वदेश संस्था संचालक रामजीशरण राय ने कार्यक्रम प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए पंडित जी के अन्त्योदय व मानववाद की व्याख्या की। समाजसेवी राजीव पटेल उनाव ने पंडित जी के जीवन पर व्यापक जानकारी गई। विचार गोष्ठी में सीएमसीएलडीपी के मेंटर्स देवेंद्र सिंह कुशवाह ने पंडित दीनदयाल जी के विचारों की प्रासंगिकता वर्तमान में बताई। इस अवसर पर मेंटर्स अखिलेश अहिरवार, श्रीमती सरिता शर्मा, नीलेश जायसवाल एवं छात्र छात्राओं कपिल गोस्वामी, देवेंद्र बौद्ध, आयुष राय, राजकुमार विश्वकर्मा, कमला कुशवाहा, महादेवी कुशवाहा, निर्मला दिनकर, संगीता गौतम, ममता कुशवाहा, निर्मला कुशवाहा आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का सफल संचालन अशोककुमार शाक्य ने किया। आभार व्यक्त अमित गौतम ने किया। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने दी।