मध्य प्रदेश

स्काउट एवं गाइड द्वारा बिगनर्स कोर्स का आयोजन

भिण्ड.ShashiKanoyal/ @www.rubarunews.com>> विकास खण्ड रोन में भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा विकासखंड स्तरीय बिगनर्स कोर्स का आयोजन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मिहोना रोन में किया गया, जिसमें पूरे विकास खण्ड से 125 शिक्षक शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के समय मुख्य रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी पदेन ब्लॉक स्काउट कमिश्नर करन सिंह कुशवाह एवं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य एस के मिश्रा उपस्थित रहे कार्यक्रम में कार्यक्रम संचालक अतिबल सिंह के द्वारा स्काउटिंग की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया सहयोगी के रुप में देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ब्लॉक सचिव लहार और नीरज कुमार शर्मा शासकीय हाई स्कूल  निबसाई  ब्लॉक स्काउट सचिव,  कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री कुशवाहा ने अपने उद्बोधन के माध्यम से सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को उत्साहित किया के स्काउटिंग सुनागरिकता की शिक्षा है, इसमें हम सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए तथा अपने विद्यालय के बच्चों को अनिवार्य रूप से सम्मिलित किया जाना चाहिए।




जिससे हमारे बच्चों को प्राकृतिक ज्ञान प्राप्त हो सके तथा विषम परिस्थितियों में जीवन जीने की कला सीख सकें। इसी क्रम में संस्था प्राचार्य श्री मिश्रा जी ने अपने विचारों में कहा कि मैंने भी स्काउटिंग बहुत की है बहुत ही कैंप किए हैं स्काउटिंग निश्चित ही एक वह संस्था है जिससे देश के लिए नौजवान  जिम्मेदार नागरिक, कर्मचारी अधिकारी  पैदा  होते हैं। कार्यक्रम में मातृशक्ति का नेतृत्व करते हुए कार्यक्रम सहायक संचालक श्रीमती रेखा भदोरिया ने गाइडविंग गतिविधि के बारे में विस्तार से सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बताया और उनहोंने कहा स्काउटिंग से वह, विधा मिल सकती है जो आप कभी पैसे से नहीं खरीद सकते सकते हैं।  कार्यक्रम की सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी हरि भवन सिंह तोमर ने संचालक मंडल और कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक और शिक्षकों तथा कार्यक्रम की व्यवस्था में पूर्ण सहयोग प्रदान करने वाले श्री मिश्रा  और उनके स्टाफ को, तथा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री कुशवाहा एवं बीआरसी श्री तोमर को ढेर सारी शुभकामनाएं प्रदान की।