राजस्थान

संस्कारवान पीढ़ी तैयार करने की शैली है स्काउटिंग – जिला प्रमुख Scouting is the style of preparing a cultured generation – District Head

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ बूंदी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों में सहभागी एवं राज्य पुरस्कार अवार्ड प्राप्त करने वाले स्काउट गाइड तथा यूनिट लीडर का सम्मान समारोह स्काउट गाइड भवन पर आयोजित किया गया। समारोह में जिला प्रमुख चंद्रावती कवर मुख्य अतिथि रहे तथा अध्यक्षता स्काउट जिला मुख्य आयुक्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर ने की।

समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए जिला प्रमुख ने वर्तमान दौर में नई पीढ़ी को समुचित दिशा मार्गदर्शन व अनुशासन प्रदान करने में स्काउटिंग के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग एक विशिष्ट शैली है, जिसके माध्यम से संस्कारवान पीढ़ी तैयार की जाती है। जो समय की बहुत बड़ी आवश्यकता है। राज्य पुरस्कार प्राप्त करने वाले स्काउट गाइड को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इस मंच से बालिकाएं सशक्त हो रही है व आगे बढ़ रही हैं यह भी प्रसन्नता का विषय है।

संस्कारवान पीढ़ी तैयार करने की शैली है स्काउटिंग – जिला प्रमुख Scouting is the style of preparing a cultured generation – District Head

अध्यक्षीय उद्बोधन में सीडीईओ तेज कंवर ने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा के दौर में बच्चे आंतरिक रुप से कमजोर होते जा रहे हैं ऐसे में स्काउटिंग से जुड़ने से उनमें बहुआयामी विकास व पुरस्कारों से आत्मविश्वास जागृत होता है, राज्य पुरस्कार प्राप्त करने वाले बालक बालिकाएं देश व समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रखतें हैं। समारोह में अतिथियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित दो गतिविधियों में राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने पर यूनिट लीडर सर्वेश तिवारी को सम्मान प्रतीक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि तिवारी ने मार्च में आयोजित इंडो नेपाल कार्निवाल 2022 में नेतृत्व प्रदान किया व एक सो बीस देशों के वैश्विक आयोजन जम्बूरी ऑन दी एयर व जम्बूरी ऑन दी इंटरनेट (जोटा-जोटी) यूनिट लीडर के रूप में सहभागिता की। दल में सहयोगी स्काउट के रूप में लक्ष्य गौतम व हर्षिता प्रजापत को भी सम्मानित किया गया। अतिथियों ने समारोह में राज्यपाल महोदय द्वारा राज्य पुरस्कार प्राप्त करने वाले सत्रह रोवर, नो रेंजर, इकत्तीस स्काउट व उनतीस गाइड्स सहित कुल छियासी राज्य पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व स्काउट प्रार्थना, गार्ड ऑफ ऑनर, जनरल सेल्यूट व करतल ध्वनि के बीच शुरू हुए समारोह में अतिथियों का स्कार्फ़ पहनाकर स्वागत किया गया। संयुक्त सचिव गाइड उम्मे हबीबा ने स्वागत उद्बोधन से अतिथियों का स्वागत किया। स्काउट संयुक्त सचिव के रूप में सर्वेश तिवारी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व प्रतिज्ञा दोहरान करवाया। स्थानीय संघ कोषाध्यक्ष बुद्धिप्रकाश पुंडीर व सचिव देवी सिंह सेनानी ने आभार प्रकट किया। संचालन सर्वेश तिवारी ने किया। आयोजन का समापन राष्ट्रगान के साथ स्काउट परंपरा अनुसार हर्षनाद व जनरल सेल्यूट से हुआ। इस अवसर पर आयोजक दल के गाइड कैप्टन रजिया खातून, ट्रेनिंग काउंसलर प्रेम शंकर चक्रपाल, राजेंद्र प्रसाद सरोया, कृष्णकांत राठौर, हंसराज चौधरी व रोवरमेट आतिश वर्मा, जसपाल सिंह व जगदीश प्रजापत सहित स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने सहभागिता की।