ताजातरीनराजस्थान

व्यक्तित्व उन्नयन व राष्ट्रनिर्माण की पाठशाला है स्काउटिंग – सैनानी

  बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-भारत स्काउट गाइड के जिला मुख्यालय सेटअप की प्रक्रिया शनिवार को नई नियुक्तियों के साथ प्रारंभ हुई इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त देवी सिंह सेनानी ने स्काउट गाइड भवन पर सादा कार्यक्रम में पदभार ग्रहण किया। जिला मुख्य आयुक्त सैनानी द्वारा जिला कोषाध्यक्ष पद पर सहायक लेखा अधिकारी प्रभु दत्त शर्मा व जिला सचिव पद पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश गोस्वामी को नियुक्ति प्रदान की। शिक्षाविद व पूर्व मंडल प्रधान स्काउट चतुर्भुज महावर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिला मुख्य आयुक्त सेनानी, आजीवन सदस्य प्रतिनिधि वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार दाधीच, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर त्रिभुवन गौतम, जिला कोषाध्यक्ष प्रभु दत्त शर्मा जिला सचिव ओम प्रकाश गोस्वामी मंचासीन रहे।नवनियुक्त पदाधिकारियों का संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा स्काउट परम्परानुसार अभिनन्दन किया किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों को जिला मुख्य आयुक्त ने स्काउट प्रतिज्ञा के साथ सामुदायिक विकास व मानव सेवा की प्रतिज्ञा का दोहरान करवाया।

 

स्काउट गाइड भवन पर आयोजित कार्यक्रम के साथ ही नवनियुक्त पदाधिकारियों मैं जिला मुख्यालय व्यवस्था के विधिवत सेटअप की कवायद प्रारंभ कर दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनियुक्त जिला मुख्य आयुक्त सेनानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउट गाइड अनवरत मानव सेवा व सामाजिक विकास में सक्रिय विश्व स्तरीय संस्था है। स्काउटिंग व्यक्तित्व उन्नयन व राष्ट्र निर्माण के पाठशाला है। राजस्थान में जिला मुख्यालय व्यवस्था लागू होने से बालक बालिकाओं के व्यक्तित्व उन्नयन कार्यक्रमों के संचालन में गति आएगी तथा अधिक से अधिक बालक बालिकाएं अपना सर्वांगीण विकास कर पाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चरणबद्ध प्रक्रिया के अंतर्गत नियमानुसार जिला स्तर पर कार्यकारिणी व जिला प्रधान सहित विभिन्न पदाधिकारियों का निर्वाचन शीघ्र किया जाएगा। पूर्व शिक्षा उपनिदेशक महावर ने इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बूंदी जिले की संगठन की राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय उपलब्धियों का परिचय करवाते हुए जिला सेटअप को बालक बालिकाओं के विकास कार्यों की दिशा में अहम कदम बताया । वरिष्ठ अधिवक्ता राज कुमार दाधीच व प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गौतम ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनन्दन कर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए स्काउटिंग गाइडिंग के सामाजिक व राष्ट्रीय विकास में भूमिका पर प्रकाश डाला। जिला सचिव ओम प्रकाश गोस्वामी व कोषाध्यक्ष प्रभु दत्त शर्मा ने नवीन दायित्व निर्वहन के स्काउटिंग गाइडिंग विकास की आवश्यकता और अपेक्षाओं का संभागी प्रतिनिधियों से विचार मंथन किया।

 

कार्यक्रम का संचालन करते हुए सीओ स्काउट गिरिराज गर्ग ने जिले की विभिन्न गौरवमई उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संगठन के स्थानीय संघ कोषाध्यक्ष बुद्धि प्रकाश पुंडीर, हिंडोली ब्लॉक के पूर्व सचिव शिवजी लाल शर्मा, स्थानीय संघ संयुक्त सचिव गाइड कैप्टन रजिया खातून, सह सचिव सर्वेश तिवारी, रोवर विभाग के रोवर लीडर सोहन लाल प्रजापत ने

विकास शर्मा व भारतेंदु गौतम ने अपने अपने विभाग की कार्य योजनाओं व आगामी गतिविधियों की जानकारी दी । यूनिट लीडर बृजेश कसाना ने आभार प्रकट किया। इससे पूर्व सादा समारोह में सेनानी ने कार्यभार ग्रहण किया स्काउट गाइड प्रार्थना के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में कार्यकर्ता ध्वनि से रोली कुमकुम व माल्यार्पण द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया गया।

 

कार्यक्रम में आजीवन सदस्य शुभम गोयल, रोवर लोकेश सैनी, आतिश वर्मा, बलराज सिंह निर्वाण सहित स्काउट गाइड रोवर रेंजर उपस्थित थे।