राजस्थान

साइबर खतरो से बचाव पर जनचेतना के साथ स्काउट गाइड जुड़ेंगे यूनिसेफ के यू-रिपोर्टर कार्यक्रम से

बून्दी.KrishnakantRathore/@www.rubarunews.com- भारत स्काउट गाइड के डिजिटल स्मार्ट जनरेशन कार्यक्रम के अंतर्गत भारत नेपाल कार्निवाल 2022 का तीन दिवसीय डिजिटल आयोजन गुरुवार को सम्पन्न हुआ। भावी पीढ़ी को बढ़ते सायबर के खतरों से बचाने व इसके प्रति जागरूक करने के साथ प्लास्टिक दुष्प्रभावों के प्रति जनचेतना एवं यूनिसेफ के बहुत उपयोगी यू रिपोर्टर कार्यक्रम से भावी पीढ़ी को जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित आयोजन में भारत से चयनित दल के सदस्य के रूप में बूंदी के यूनिट लीडर सर्वेश तिवारी ने सभागिता की।

संभागी सर्वेश तिवारी ने बताया तीन दिवसीय आयोजन में भारत व नेपाल दोनों देशों के चयनित अस्सी सदस्यों ने भाग लेकर स्मार्ट सर्फिंग के साथ इंटरनेट खतरों से बचाव का प्रशिक्षण प्राप्त किया। आयोजन में दुनिया भर में प्लास्टिक प्रदूषण से मंडराते खतरों के प्रति भी जागरूक किया गया।आयोजन में यूनिसेफ के यू रिपोर्टर इंडिया कार्यक्रम का भी प्रशिक्षण दिया गया।यू-रिपोर्ट युवाओं का मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है जो महत्वपूर्ण मुद्दों पर आपको जानकारी देता है और आपकी आवाज नीतिकर्ताओं तक पहुंचाता है। अपने समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए यू-रिपोर्टर बनें और अपनी आवाज बुलंद करें इस सन्देश के साथ अब जिले के स्काउट गाइड को अभियान से जोड़ा जाएगा व सायबर खतरों के प्रति भी जागृत किया जाएगा। आयोजन में सहभागिता पर संभागियों को , बैज अवार्ड, आयोजन स्कार्फ़ व प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। आयोजन के सहभागी सभी प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में प्रशिक्षण के आधार पर युवाओं को प्रशिक्षित करेंगे।