क्राइमताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

80 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी सत्येंद्र ठाकुर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में 

80 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी सत्येंद्र ठाकुर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त मे

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>> पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के दिशा निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य व एसडीओपी सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा लोगो के साथ 80 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी सत्येंद्र सिंह पुत्र बलबीर सिंह ठाकुर निवासी ग्राम खजूरी को ठंडी सड़क से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

दिनांक 26-05- 21 को आवेदक अजय सेन पुत्र गौरीशंकर सेन निवासी छोटा बाजार दतिया द्वारा थाना धीरपुरा पुलिस को शिकायत की थी कि सत्येंद्र सिंह पुत्र बलबीर सिंह ठाकुर निवासी ग्राम खजुरी ने प्रॉपर्टी खरीदने तथा उसमें पैसे दुगने करने की कह कर अजय सेन से 49,30,000 राकेश कमरिया से 30,26,000 बैंक अकाउंट व नकदी के माध्यम से प्राप्त किए। बाद में पैसे वापस ना कर आरोपी अपने घर से फरार हो गया। जिस पर थाना धीरपुरा में आरोपी के खिलाफ दिनाँक 04-06-21 को अपराध क्रमांक 54/ 21 धारा 420 , 406 ताहि का पंजीबद्ध किया गया उक्त दिनांक से ही आरोपी की दतिया पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी।

दतिया पुलिस कि बड़ी उपलब्धि कई लोगो के साथ कि धोखाधड़ी, बड़ी धोखाधड़ी का होगा पर्दाफाश। थाना प्रभारी कोतवाली रविन्द्र शर्मा, आर रविन्द्र यादव, जसवंत यादव, दिलीप प्रधान, राघवेंद्र गुर्जर की रही आरोपी कि गिरफ्तारी में महत्त्वपूर्ण भूमिका।