ताजातरीनमध्य प्रदेश

जातिगत भेदभाव खत्म कर, अपराध मुक्त शराब मुक्त गांव का करें निर्माण: संजीव नायक

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> लहार विधानसभा के दबोह क्षेत्र के ग्राम बडागांव नं 2 में ग्राम चौपाल का आयोजन ग्रामीणों ने किया। चौपाल में गांव की छोटी-छोटी समस्याओं एवं शराब बंदी को लेकर उपस्थित सभी लोगों ने चर्चा की। चौपाल में बोलते हुए युवा वाहिनी प्रमुख संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि शराब के विरुद्ध युद्ध मे आप सब की जरूरत है उन्होंने कहा कि शराब मुक्त गांव से ही शराब मुक्त समाज का निर्माण हो सकता हैएनशे के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा उन्होंने कहा कि सर्व समाज के सहयोग से ही नशा मुक्त समाज का निर्माण होगा। शराब  के कारण ही अपराधों का जन्म होता है संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि गांव की छोटी छोटी समस्याओं का निदान चौपाल लगा कर किया जा सकता है जातिगत द्वेष मिटाकर अपराध मुक्त शराब मुक्त गांव का निर्माण किया जाना चाहिए।उन्होंने नशे से दूर रहने का सभी से आह्वान किया उन्होंने कहा कि नशा नाश करता हैएनशे से दूर रहने के लिए संकल्प पर अडिग रहने की जरूरत है शराब से होने बाले दुष्परिणामो के विषय में विस्तार से बताया चौपाल में एएसआई रविंद मांझी, प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह शामिल रहे।

कार्यक्रम का संचालन पत्रकार कुंज बिहारी कौरव ने किया, संयोजन राघवेंद्र पाराशर, सुरेश सिंह कौरव ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कल्याण सिंह कौरव पटेल ने की। चौपाल में तीस सदस्यीय ग्राम सुधार समिति का गठन किया गया चौपाल में देवेंद्र उपाध्याय मण्डल अध्यक्ष, दिलीप नायक, विवेक नायक एडवोकेट, राजा यादव, अतुल शर्मा, जीतू कुशवाह, बलवीर सिंह कौरव बलराम झा, कमलेश शुक्ला, मूलचंद कुशवाहा, लाल सिंह कुशवाह, साहब सिंह भदौरियाएअयोध्या प्रसादएरामानंद राठौरएलखनलालएकालीचरण बंशकार, गुरदयाल विश्वकर्मा, लल्लू प्रजापति, जन श्याम दोहरे, नंदराम दोहरे, हरिराम, रामबाबू, कल्याण सिंह, रामू सविता, मानवेन्द्र कौरव, रामनरेश कौरव आदि उपस्थित थे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com