खबरताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

अपने कृतित्व के माध्यम से वंचित व जरूरतमंद व्यक्तियों को सहायता व सहयोग कर उनके जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास करें- संजय कुमार कलेक्टर

<strong>मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद दतिया के तत्वावधान में :

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद विषय पर जिला स्तरीय व्याख्यानमाला- 2022 आयोजित

जरूरत मन्दों की यथासंभव मदद कर मानव होने का धर्म निभाएं- संजय कुमार, कलेक्टर</strong>

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>> मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद दतिया के तत्वावधान में अन्त्योदय के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के तारतम्य में “सांस्कृतिक राष्ट्रवाद विषय पर जिला स्तरीय व्याख्यानमाला- 2022” का आयोजन सभागार, जिला पंचायत दतिया में किया गया। आयोजित सांस्कृतिक राष्ट्रवाद विषय पर जिला स्तरीय व्याख्यानमाला-2022 में मुख्य अतिथि संजय कुमार कलेक्टर दतिया रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश भार्गव अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया ने की। व्याख्यानमाला में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुशील बरूआ संभागीय समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ग्वालियर संभाग रहे। मुख्यवक्ता के रूप में संतोष उपाध्याय संभागीय अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ग्वालियर संभाग, अतिथि वक्ता के रूप में डॉ. आलोक सोनी वरिष्ठ साहित्यकार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती व पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पूजन अर्चन किया गया तदोपरांत अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर मुनेंद्र शेजवार जिला समन्वयक, श्रीमती ज्योति गोस्वामी ब्लॉक समन्वयक, राजकुमार वर्मा, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अशोककुमार शाक्य व सुनील कुशवाहा ने किया। स्वागत भाषण व कार्यक्रम प्रतिवेदन मुनेंद्र शेजवार जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद दतिया द्वारा प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार कलेक्टर दतिया द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्मवाद एवं उनकी अंत्योदय की परिकल्पना पर विचार व्यक्त करते हुए उपस्थित जन सामान्य से आव्हान किया कि हम अपने कृतित्व के माध्यम से वंचित व जरूरतमंद व्यक्तियों को सहायता व सहयोग कर उनके जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास करें ताकि समग्र समाज खुशहाल हो सके। अपने अपने स्तर पर जरूरत मन्दों की यथासंभव मदद कर मानव होने का धर्म निभाएं।

अध्यक्षता कर रहे अपर कलेक्टर/ सीईओ जिला पंचायत श्री कमलेश भार्गव द्वारा पंडित दीनदयाल जी के जीवन वृत्त पर प्रेरणादाई उद्बोधन दिया गया। विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित श्री सुशील बरुआ संभागीय समन्वयक द्वारा पंडित जी के बताए मार्ग पर चलने की अपील करते हुए सामाजिक गतिविधियों में अपने जीवन के बहुमूल्य समय को व्यतीत करने की बात कही।

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित श्री संतोष उपाध्याय संभागीय अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म से लेकर पूरे जीवन काल पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही। वहीं अतिथि वक्ता डॉ. आलोक सोनी द्वारा अपने काम में पंडित जी के बताए सूत्रों को समाहित करने की बात कही, डॉ सोनी ने विभिन्न उदाहरण प्रस्तुत किए।

ब्रह्माकुमारीज सेंटर दतिया के बीके शरद भाई, गायत्री परिवार के हरिहर समाधिया, साहित्यकार पूरनचन्द्र शर्मा व ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ समाजसेवी रामजीशरण राय संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति द्वारा किया गया। उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का परिषद की ओर से आभार ब्लॉक समन्वयक श्रीमती ज्योति गोस्वामी द्वारा किया गया। आयोजित सांस्कृतिक राष्ट्रवाद विषय पर जिला स्तरीय व्याख्यानमाला-2022 में रामबिहारी बुधौलिया, सुनील समाधिया, बलवीर पाँचाल, सुबोध शर्मा, प्रशांत गुप्ता, बृजेन्द्रसिंह कुशवाह, राजीव शर्मा, देवेंद्र बौद्ध, पीयूष राय, उपेन्द्र यादव, विनोद शर्मा, आयुष राय, कमलेश सूत्रकार सहित मेंटर्स नीलेश जायसवाल, अखिलेश अहिरवार, सरिता शर्मा, देवेन्द्र कुशवाह, प्रदीप कुशवाहा, मोनिका झा, अमित गौतम, राकेश गोस्वामी, शिवा राय, पुष्पेन्द्र बघेल, रामजीशरण राय सहित जिले के धार्मिक, सामाजिक संगठनों, नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समितियों व सीएमसीएलडीपी की छात्र-छात्राओं की प्रभावी सहभागिता रही। उक्त जानकारी जिला समन्वयक मुनेन्द्र शेजवार द्वारा दी गई।