खबरताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

जल आपूर्ति की योजना निर्माण, संचालन व रखरखाव में सामुदायिक भूमिका अति महत्वपूर्ण है- रुपेश उपाध्याय, एडीएम

पंचायत प्रतिनिधियों तथा ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समितियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
प्रशिक्षणार्थी दल ने किया ग्राम कुलैथ का क्षेत्रभ्रमण, योजना की वास्तविक स्थिति जानी

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>> समुदाय की जल आपूर्ति की योजना, से संचालन व रखरखाव में भूमिका अति महत्वपूर्ण है, बिना समुदाय की भागीदारी के योजना का उद्देश्य पूर्ण करना असंभव होगा अतः उन्हें मजबूत करने की आवश्यकता है उक्त विचार मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जेपीएस फाउंडेशन लखनऊ पंचायत प्रतिनिधियों तथा ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समितियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम (तीन दिवसीय) में व्यक्त किए।


पंचायत प्रतिनिधियों तथा ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समितियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम होटल रतन रॉयल इन में आयोजित किया गया। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्यअतिथि अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास अधिकारी अरविंद उपाध्याय, जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मुनेंद्र शेजवार व जिला खेल अधिकारी डॉ. अरविंद सिंह राणा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल लगरखा कार्यपालन यंत्री पीएचई दतिया ने की।


आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण में योजना बनाने के लिए सहभागी साधनों, सामुदायिक मानचित्र, संसाधन मानचित्र, सुरक्षित नल के पानी के उपयोग की शुल्क की आवश्यकता, जल संसाधनों की सूची, तकनीकी, वित्तीय सामाजिक व पर्यावरणीय कारकों के आधार पर योजना की संभावनाएं, पानी का संयुक्त उपयोग, जल सुरक्षा, ग्राम जल सुरक्षा योजना और बजट के साथ ही उद्देश्य, प्रतिभागियों की आवश्यकताओं के आधार पर समूह का निर्माण, कार्य प्रणाली, तार्किक प्रबंधन आदि पर व्यापक प्रशिक्षण मुख्य प्रशिक्षक प्रदीप कुमार बिहार, एचपी सिंह उत्तर प्रदेश, रामजीशरण राय दतिया, मस्तराम सिंह घोष निवाड़ी के साथ ही अन्य विभागीय विषय विशेषज्ञों अजय सविता जिला समन्वयक पीएचईडी, सरदार सिंह गुर्जर एमएचआरसी, अशोक कुमार शाक्य स्वदेश संस्था, बलवीर पाँचाल सामाजिक कार्यकर्ता आदि द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।


आयोजित प्रशिक्षण के दौरान क्षेत्रभ्रमण में ग्राम कुलैथ में स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा संचालित नल जल योजना के बारे में जाना। कुलैथ में सामुदायिक बैठक व घर घर भ्रमण कर योजना के संचालन, मासिक पेयजल शुल्क का एकत्रीकरण, संचालित योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता व संधारण आदि के बारे में क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों द्वारा जाना।


कार्यक्रम समन्वयक जीपीएस फाउंडेशन संदीप वर्मा व सहयोगी रोहित रहे। इनके साथ ही बलवीर पांचाल के साथ अरविंद सिंह दांगी पूर्व सरपंच सेंमई, अरविंद सिंह दांगी पूर्व सरपंच इमलिया, प्रमोद प्रजापति अगोरा, दीक्षा लिटौरिया ललौआ, सुमन दोहरे सिंधवारी, शांति दौरे मकोनी, जूली सेंन खैरी, आकांक्षा, अजय रजक राजापुर, राधाकृष्ण शर्मा, कल्लू पाल सेरसा सहित 50 प्रशिक्षणार्थियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के समापन सत्र में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा फीडबैक प्रस्तुत किए गए और अतिथियों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र, संदर्भ सामग्री किट, यात्रा व्यय प्रदान किया गया।


प्रशिक्षण के समापन पर जेपीएस फाउंडेशन के संदीप वर्मा द्वारा उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने बताया कि 6 माह बाद एक दिवसीय फॉलोअप प्रशिक्षण (एक दिवसीय) आयोजित किया जावेगा। उक्त जानकारी रामजीशरण राय मुख्य प्रशिक्षक जल जीवन मिशन ने दी।