ताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुर

दो आरोपियों पर 2-2 हजार का ईनाम घोषित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-पुलिस अधीक्षक  वीरेन्द्र जैन द्वारा मप्र पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमाक 80-बी(1) मंे प्रदत्त शक्तियो का उपयोग करते हुए दो आरोपियों 2-2 हजार का रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश के अनुसार आरोपी महिन्द्र उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र सावलियां जाति मोगिया निवासी धैसुआ, थाना शाहबाद जिला बांरा राजस्थान पर थाना देहात में धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध क्रमांक 06/23 एवं आरोपी जितेन्द्र पुत्र मातादीन रावत निवासी सिंगाचोली थाना पहाडगढ जिला मुरैना पर थाना कोतवाली में धारा 407 भादवि, 136 मप्र विधुत अधिनियम के तहत अपराध क्रमांक 11/24 पंजीबद्ध है, उक्त आरोपियों पर 2-2 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com