राजस्थान

अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद से हुए सेवानिवृत

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय कोटा में पदस्थापित ओमप्रकाश परिहार शुक्रवार को अपने पद एवं दायित्वों से मुक्त होकर सेवानिवृति हो गये हैं। श्री परिहार मूलत बूंदी जिले के देवा का खेड़ा के निवासी हैं।

सेवानिवृति कार्यक्रम कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक राजकुमार मीणा ने ओमप्रकाश परिहार को माला पहनाकर, शॉल ओढाकर, साफा बंधाकर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सेवानिवृति की बधाई और शुभकामनाए दी। उन्होंने कहा कि सेवानिवृति एक सतत प्रक्रिया हैं। उन्होंने बताया कि श्री परिहार ने इस विभाग में 34 वर्ष एवं 10 माह की राजकीय सेवा दी हैं। उन्होंने बताया कि वे कोटा एवं बूंदी जिले में पदस्थापित रहे हैं। उन्होंने सभी विभागीय दायित्वों को पूर्ण निष्ठा, समर्पण एवं ईमानदारी से निभाया है। उनके द्वारा किये गये कार्यो को विभाग हमेशा याद रखेगा। इस अवसर पर कार्यालय के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी श्री परिहार को माल्यार्पण कर सेवानिवृति पर शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी मुकेश जैन, शफीक मोहम्मद, सूचना सहायक उज्जवल सक्सैना, रामकिशोर, कनिष्ठ सहायक पंकज सोनी, अजय सहित सूचना केन्द्र कोटा के वरिष्ठ सहायक नितेन्द्र सिंह चौहान ने भी श्री परिहार को शॉल ओढाकर अपनी ओर से सेवानिवृति की बधाई और शुभकामनाऐ दी।