मध्य प्रदेश

फूफ कला के रहवासियों को अगले माह से मिलेगा शुद्ध पानी

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी की चम्बल इकाई द्वारा भिण्ड जिले के फूफ कला में एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से जलावर्धन कार्य अंतिम चरण में है। दस हजार से अधिक आबादी वाले इस कस्बे के रहवासियों को पीने के शुद्ध पानी के लिए परेशान होना पड़ता था। जलावर्धन योजना के पूरे हो जाने से यहॉ चौबीस घंटे सातों दिन पानी उपलब्ध रहेगा।

फूफ कला में जल प्रदाय कि व्यवस्था सुगम बनाने के लिए उत्कृष्ट गुणवत्तायुक्त 40 किला मीटर की पाइप लाइन बिछाई गई हैं वहीं पानी के संग्रहण के लिए दो ओवर हैड टैंक बनाऐ गए है। फूफ कला में सात नलकूपों से पानी लिया जायेगा एवं पानी को शुद्ध करने के लिए 1.65 एमएलडी का जल शोधन संयंत्र भी स्थापित किया गया है। हर घर नल से जल पहुॅचाने के लिए नल कनेक्शन देने कार्य भी प्रारंभ हो गया है। लगभग 17.58 करोड़ की लागत से क्रियांवित होने वाले जलावर्धन योजना के कार्य को अगले माह सितम्बर तक पूरा करने के प्रयास है।