राजस्थान

ग्रामीणों तक घर-घर जाकर पहुंचाई राहत सामग्री

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राशन सामग्री का वितरण निरंतर जारी है। सोमवार को रामगंजमंडी, सांगोद व सुल्तानपुर क्षेत्र के कई गांवो में घर-घर जाकर जरूरतमंदो तक राहत सामग्री पहुंचाई गई। पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रेम गोचर ने बताया कि क्षेत्र के कई गांवों में अतिवृष्टि से मची तबाही से कई परिवार बेघर हो गए हैं। बिरला ने इन परिवारों को तत्काल मदद पहुंचाने का आह्वान किया है। लोकसभा अध्यक्ष बिरला के निर्देश पर ऐसे परिवारों को चिन्हित कर टीमें गांव-गांव जाकर राशन सामग्री वितरित कर रही है। इसी के तहत क्षेत्र के चार चोमा,भाण्डाहेड़ा,पोलाई कलां, भोरां , गड़ेपान, खेड़ली महादित, सारोला, कंवरपुरा, रिच्याहेड़ी, रोटेदा, देवली, डिकोली, व झारनी की झोपड़ी सहित कई गांवों में 1300 से अधिक राशन किट वितरित किए। वहीं रामगंजमंडी के खेड़ली कल्या गांव में 12 परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराए गए। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष भीमराज मीना, जल वितरण समिति के अध्यक्ष प्रदीप मीना, मदन मोहन सुमन, अजरुद्दीन, महावीर कृष्ण, मुरारी राठोड़, जम्भू कुमार जैन, श्याम सुमन ,राजकुमार नंदवाना, महेंद्र गोचर, पप्पूलाल मेरौठा आदि मौजूद रहे।