मध्य प्रदेशश्योपुर

जिला प्रशासन द्वारा राहत शिविर शुरू,2005 लोगो को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>चंबल एवं पार्वती नदियों में बाढ आने के कारण इन नदियो के किनारे बसे ग्रामों में जिला प्रशासन द्वारा राहत अभियान तेज कर दिया गया है। कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा प्रत्येक गावं के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी एवं राजस्व टीमों के माध्यम से राहत कार्यो पर सतत् रूप से निगरानी रखी जा रही है। अभी तक 2005 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की कार्यवाही की गई है। रेस्क्यू एवं शिफ्ट किये गये लोगो के लिए राहत शिविर शुरू कर दिये गये है। जिनमें भोजन, आवास के अलावा इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। नोडल अधिकारियों के साथ पटवारी, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, कोटवार आदि स्थानीय अमला तथा तहसीलदार, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, अपर कलेक्टर आदि प्रशासनिक अधिकारी ग्रामों का सतत् भ्रमण कर बचाव एवं राहत कार्यो के संचालन की निगरानी कर रहे है।
पंचायत भवन दांतरदा कलां में सामरसा गांव से 60 लोगो को पंचायत भवन पानडी एवं अन्य शासकीय भवनों में, जलालपुरा झोपडी के 850 लोगो को अडवाड में आवास योजना के भवनों में, सूंडी के 360 लोगों को प्राथमिक विद्यालय इचनाखेडली में इचनाखेडली के ही 29 लोगो को, हनुमान मंदिर के पास सिरसौद के 30 लोगों को विद्यालय भवन उचाखेडा में, बिचपुरी के 426 लोगों को प्राथमिक शाला साडा का पाडा में इसी ग्राम के 70 लोगों को बिठलपुर में कीरपुरा के 60 लोगो को माध्यमिक स्कूल जैनी में सिरसौद के 12 लोगों को राहत शिविर बनाकर शिफ्ट करने की कार्यवाही की गई है। इसके अलावा छीताखेडली के 50, लहचौडा के 09, बरौली के 27 तथा गोवर्धा के 22 लोगो को अन्य सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है। लगभग 2005 लोगो को अभी तक सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट एवं रेस्क्यू करने की कार्यवाही की गई है।