राम कथा एवं सत्संग पूर्णाहुति के पोस्टर का किया विमोचन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> श्री राम कथा एवं सत्संग पूर्णाहुति के कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन श्री बाबा साहब मंदिर उड़ान नदी के पास ग्राम बोरदा रामेश्वर महादेव के पास हुआ।
मंदिर के मुख्य पुजारी गोडला रामकुमार एवं भोपा हीरालाल ने बताया कि 3 अक्टूबर को नवरात्र स्थापना के दिन प्रात 10 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। 12 बजे घट स्थापना एवं श्री राम कथा प्रारंभ होगी। कथा वाचक रामेश्वर पीठाधीश्वर बालक दास होंगे। कथा प्रतिदिन 12 बजे से 4.30 तक होगी। मंदिर समिति से जुड़े देवराज गुर्जर, रामपाल सैनी ने कहा कि पूर्णाहुति 12 अक्टूबर को प्रसादी वितरण के साथ होगी। इसकी व्यवस्था में देवकिशन, छोटूलाल, खेमराज, हर्षल, स्वराज, महावीर आदि लोग जुटे हुए है।