क्राइममध्य प्रदेश

एसपी के निर्देशन में रौन पुलिस ने पकड़ा 20केजी गांजा, दो आरोपी गिरफ्तार

 

भिण्डl पुलिस अधीक्षक  शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों को मुखबिर तन्त्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया था।

इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी लहार  अवनीश यसल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रौन उदयमान सिंह यादव, मछड चौकी प्रभारी ध्यानेन्द्र सिंह यादव एवं सायबर सेल प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत के द्वारा थाना क्षेत्र थाना रौन के अन्तर्गत दिनांक 08.01.2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि दो व्यक्ति काले रंग की मोटर सायकिल पर अवैध मादक पदार्थ गाजा लेकर मिहोना से पचोखरा की तरफ को जा रहे है मुखबिर की सूचना पर से थाना प्रभारी सैन, मछण्ड चौकी प्रभारी एवं सायबर सेल प्रभारी रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे, कुछ समय बाद एक काले रंग की प्लेटिना मोटर सायकिल क्र० एनपी:30 एम०यू० 0712 पर दो व्यक्ति मछण्ड से पचोखरा की तरफ आते हुये दिखे उक्त व्यक्तियों को हमराही फोर्स की मदद से चारों तरफ से घेराबन्दी कर दबोच लिया गया मोटर सायकिल पर रखी हुयी सफेद रंग की बारी को खोलकर देखा तो उसमे अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) मिला उक्त घटना • सम्बन्ध में दोनों आरोपियों को गिर कर लगभग 20 किलो अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) जप्त किया जाकर थाना रौन में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

01. लगभग 20 किलो गाँजा, कीमती- 2,00,000 /- रुपये

02. एक प्लेटिना मोटर सायकिल, कीमती 55,000 /

कुल बरामद मालमशरुका कीमती 2,55,000 रुपये

बरामद मशरुका –

सराहनीय भूमिका

उक्त उल्लेखनीय कार्य मे आना प्रभारी रौन निरी0 उदयमान सिंह यादव, मछण्ड चौकी प्रभारी उ0नि0 ध्यानेन्द्र सिंह सायबर सेल प्रभारी उ0नि0 शिवप्रताप सिंह राजावत, स० उ०नि० सत्यवीर सिंह, प्रआर0 982 प्रमोद पाराशर, प्रसार0 566 महेश कुमार, प्रआर० 315 सतेन्द्र यादव, आर 281 आनन्द दीक्षित, आर0 637 राहुल यादव, आर0 69 हरपाल, आर01238) चचल मिश्रा आर0 998 सूरज जाट आर0 543 अजय सिंह, आरचा0 795 विक्रम जादौन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।