राजस्थान

लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर वितरित किए राशन किट

केपाटन.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण कई परिवार प्रभावित हुए हैं। बीते दिनों लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला क्षेत्र में ऐसे ही परिवारों से मुलाकत कर नुकसाना का जायजा लिया था। बिरला ने सामाजिक कार्यकर्ताओं को हालात सामान्य होने तक लोगों की मदद के लिए आह्वान किया था। शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर केपाटन शहर, करवर, हस्तिनापुर फाटक, बाजड़ली, कापरेन, खेड़ली बन्धा, घाट का बराना, नौताड़ा, बड़ाखेड़ा सहित कुल 40 गांवों में कुल 1600 से अधिक राशन किट वितरित किए। आपदा में जब कई परिवारों का सबकुछ तबाह होने से जीवन यापन चुनौती बना हुआ है। ऐसे में यह राहत किट बहुत मददगार साबित होगी। इस दौरान नरेंद्र मीणा, लोकेश बागड़ा, मंडल अध्यक्ष मुकेश जिंदल, धर्मराज गुर्जर, संदीप जैन, बलराम मालव, रामचरण मलिया, रामप्रसाद मीणा, श्योजीलाल गुर्जर, महेंद्र सिंह आत्माराम नागर, जगदीश भूमला, मदनमोहन नागर, दिनेश नागर, जितेंद्र शर्मा, रामगोपाल धाभाई, मदन गुर्जर, कृष्णबिहारी शर्मा, रामरतन गुर्जर , हेमंत जैन आदि मौजूद रहे।