ताजातरीनराजस्थान

हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं राजपूत महिलाएं

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>राजपूत सोशल वारियर्स संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को शहर के नैनवां रोड़ स्थित एक मैरिज गार्डन में वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली राजपूत समाज की 201 प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। समारोह में सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर भूपेश हाड़ा मुख्य अतिथि थे, अध्यक्षता जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर ने की।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजपूत समाज में बालिका शिक्षा को लेकर बहुत सकारात्मक बदलाव आया है जो अच्छा संकेत है। अब ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाएं भी उच्च पदों पर आसीन होने लगी है तथा राजपूत महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं।
कार्यक्रम को वार्षिक उत्सव संयोजक हिम्मत सिंह गौड़, सह संयोजक लोकेश सिंह हाड़ा, कोषाध्यक्ष गजराज सिंह सोलंकी, श्रीराज सिंह हाड़ा, उमा हाड़ा व महिला जिलाध्यक्ष इंदु कंवर ने भी संबोधित किया। समारोह में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, विश्वविद्यालय, खेलों के क्षेत्र व राजकीय सेवाओं में नवनियुक्त सामाजिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
समाज के लिए विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले बुधराज सिंह हाड़ा पचिपला को समाज रत्न, आशा कंवर बाछोला को सर्वश्रेष्ठ महिला कार्यकर्ता, हनुमंत सिंह राठौड़ को सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता तथा जय भवानी सद्भावना समिति को श्रेष्ठ समिति का पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुई प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया। हाल ही में राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षिका कृष्णा हाड़ा व राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षिका उमा हाड़ा का भी सम्मान किया गया। हेरिटेज संरक्षण में सराहनीय योगदान देने वाले अरिहंत सिंह शेखावत, वन्यजीव संरक्षण में सेवाएं देने वाले पृथ्वी सिंह राजावत, वनकर्मी नरेंद्र सिंह खजुरा, भूपेंद्र सिंह सोलंकी, अभय प्रताप सिंह तलवास, भंवर सिंह बोरदामाल, कुलदीप सिंह नरुका सहित जिला स्तर पर सम्मानित राजपूत प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया। संस्था के जिलाध्यक्ष रमणराज सिंह मलिकपुरा ने धन्यवाद दिया। संचालन जगदीश सिंह बन का खेड़ा व सचिव ओमराज सिंह हाड़ा ने किया।