अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन में राजस्थान दल ने दिखाया ‘हाड़ौती संस्कृति’ का रंग
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- कला, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के सोशल डेवलपमेंट फोरम व माय भारत के तत्वाधान में असम के गोलाघाट में आयोजित अंतरराष्ट्रीय समावेशी युवा सम्मेलन में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व बूंदी जिले के शिखर पंचोली एवं विवेक गुर्जर ने किया। इस सम्मेलन में भारत के 18 राज्यों सहित लगभग 15 देशों के युवा प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी प्रतिभागियों को असम के प्रसिद्ध चाय बागानों का भ्रमण कराया गया, जहाँ स्थानीय कलाकारों ने असम की लोक संस्कृति का प्रतीक बीहू नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं अफ्रीका सहित विभिन्न देशों से आए चित्रकारों ने अपने-अपने क्षेत्र की प्राकृतिक छटा, लोकजीवन एवं चाय बागानों को अपनी चित्रकृतियों के माध्यम से प्रदर्शित किया। इसके पश्चात विभिन्न विषयों पर युवा सत्र आयोजित हुए, जिनमें कला, संस्कृति, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर सार्थक चर्चा हुई।
शाम के सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थान दल के प्रतिनिधि शिखर पंचोली एवं विवेक गुर्जर ने राजस्थानी लोकगीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। शिखर ने खड़ताल जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्र से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, वहीं दोनों ने गुजरात, राजस्थान एवं पंजाब की मिश्रित सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत कर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को साकार किया।
सम्मेलन के दौरान सभी प्रतिनिधियों को काजीरंगा नेशनल पार्क एवं टाइगर रिजर्व का भ्रमण भी कराया गया, जहाँ उन्होंने दुर्लभ वन्यजीव जैसे गैंडा, हाथी एवं बाघ को निकट से देखा। अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों ने कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन कर मातृशक्ति के प्रति आस्था प्रकट की।
बूंदी के युवा प्रतिनिधि विवेक गुर्जर एवं शिखर पंचोली ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के माध्यम से राजस्थान की हाड़ौती की कला, लोकनृत्य, पारंपरिक वाद्य यंत्रों और संस्कृति का प्रचार-प्रसार हुआ तथा असम के लोकजीवन, खानपान और पर्यटन स्थलों से परिचय प्राप्त हुआ।
