राजस्थान

शिक्षकों की समस्या को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर  ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन Rajasthan Teachers Union Ambedkar gave memorandum to the minister in charge regarding the problem of teachers

बूंदी.KrishnakantRthore/ @www.rubarunews.com>> राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर संगठन ने जाहिदा खान को  समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। एनपीएस की 25 परसेंट राशि जमा करवाने के आदेश को निरस्त किया जावे, मुख्यमंत्री विद्या संबल योजना में आरक्षण का प्रावधान किया जावे ,तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण अति शीघ्र हो, तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2012 में जिला परिषद की खामियों के कारण बूंदी जिला प्रदेश स्तर पर पिछड़ रहा है। बूंदी जिले को सभी जिलों के समान वरिष्ठता का लाभ दिया जाए, तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2012 /13 व 2018 में नोसनल लाभ वालों को एसीपी का लाभ दिया जाए, 2007-8 में B.Ed योग्यता धारियों को अन्य बीएसटीसी शिक्षकों की भांति एक एसीपी का लाभ दिया जाए ,छात्रवृत्ति में आधार /जन आधार प्रमाणीकरण से मुक्त कर ट्रांसफर की भांति भुगतान किया जाए, छात्रवृत्ति की  राशि बढ़ाई जाए, आने वाली भर्तियों के लिए  रोस्टर रजिस्टर संधारण करके पदोन्नति में आरक्षण का प्रावधान किया जाए।

शिक्षकों की समस्या को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर  ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन Rajasthan Teachers Union Ambedkar gave memorandum to the minister in charge regarding the problem of teachers

ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष साबूलाल मीणा , जिला  संरक्षक शंभू दयाल  मेहरा, जिला उपाध्यक्ष जवाहर लाल मेघवाल, जिला संगठन मंत्री रामचरण ,जिला महामंत्री दिनेश वशिष्ठ, जिला प्रतिनिधि माध्यमिक शिक्षा लेखराज, जिला प्रतिनिधि संस्कृत शिक्षा इंद्रसहाय, जिला मीडिया प्रभारी मानमल बोहरा, जिला प्रवक्ता अनवर अहमद, जिला महिला मंत्री उम्मे हबीबा, मुस्तफा रसीद मोहम्मद ,आबिद मौजूद रहे।