क्राइमFEATUREDमध्य प्रदेश

राधे-राधे गैंग का हुआ पर्दाफाश, मुख्य आरोपी डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार

  भिण्ड/गोहद.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> राधे-राधे गैंग का मुख्य आरोपी पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए  गिरफ्तार करने में सफलता हासिंल की। ज्ञात हो कि विगत दिनों एक ड्राइवर से शिफ्ट कार एवं पंचायत सचिव पर दिनदहाड़े कट्टा अडाकर बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसको लेकर पुलिस लगाकर लुटेरे बदमाशों की तलाश में जुटी हुईथी तभी मुख्यबिर जरिए सूचना मिलते ही दबोचकर हिरासत में लिया गये। गैग के सदस्य अपराधिक गतिविधियों में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्रोई सुखा केहलान को अपना आदर्श मानते थे, जिसके इशारे पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। इन बदमाशों ने अभी तक ग्वालियर, भिंड, दतिया, मुरैना में लूट की वारदात देते हुए 21 घटनाओं को अंजाम दे चुके है जिन पर विभिन्न थानों में अपराध पंजीबद्ध किये गये हैं। संगठित अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस ने मुखबिर के जरिए तथा सोशल मीडिया पर भी ऐसे तत्वों की निगरानी रखी जा रही है और मामले का खुलासा हो गया। एसडीओपी गोहद नरेंद्र सोलंकी को सूचना मिली थी कि सोमवार रात को थाना क्षेत्र एंडोरी में हथियारों से लैस होकर कुछ बदमाश शेरपुर के पास डकैती की तैयारी कर रहे हैं उक्त सूचना पर कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी मालनपुर निरीक्षक विनोद सिंह कुशवाह, कार्यवाहक निरीक्षक नरेंद्र सिंह कुशवाह प्रभारी गोहद, कार्यवाहक निरीक्षक गोपालसिंह सिकरवार थाना प्रभारी गोहद चौराहा, उपेंद्र धाकड़ उपनिरीक्षक प्रभारी एंडोरी जो दलबल के साथ थाना क्षेत्र एंडोरी के हनुमान मंदिर के पास नहर की पुलिया के पास पहुंचे और घेराबंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और तीन आरोपी मौके से फरार हो गए, गिरफ्तार किये गये बदमाशों से जब पुलिस ने रिमाइंड लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अब की डकैती का गुनाह कबूल करते हुए सबकुछ उगल दिया।

 

सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में रहते थे बदमाश

पुलिस  ने बताया गिरफ्तार सुदा आरोपियों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि उक्त गैंग का मुख्य सरगना उदयवीर पुत्र रामवीर गुर्जर है जिस पर वर्ष 2015 से 2021 तक कुल 21 अपराध ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया आदि जिलों में पंजीबद्ध है उदयवीर अपने साथ अलग-अलग नए लड़कों को सम्मिलित कर गैंग को संचालित करता है गिरफ्तार आरोपी राहुल गुर्जर पर 8 तथा भोला गुर्जर पर 5 अपराध पंजीबद्ध है, भोला गुर्जर वर्तमान में जिला ग्वालियर के 2 फायरिंग के प्रकरणों में भी वांछित है गैंग के सदस्य सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं जिस कारण यह अधिकांश फेसबुक और व्हाट्सएप कॉलिंग के द्वारा एक दूसरे के संपर्क में रहते हैं पुलिस से बचने हेतु इनके द्वारा राधे-राधे शब्द का प्रयोग किया जाता है जिससे यह पता चल सके कि गैंग का एक सदस्य पुलिस के द्वारा पकड़ा गया है तो गैंग के अन्य सदस्य भूमिगत हो जाएं संचार तकनीकी बखूबी उपयोग से इसके द्वारा अब तक आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था भिंड पुलिस द्वारा सतत रूप से इस गैंग के अन्य सदस्यों पर निगरानी रखी जा रही है

 

लुटेरे बदमाशों से यह सामग्री की गई जब्त

पुलिस ने गिरफ्तार किये उदयवीर पुत्र रामसिंह गुर्जर उम्र 24 साल निवासी पारसेन थाना बिजौली ग्वालियर, राहुल गुर्जर पुत्र राजवीरसिंह गुर्जर उम्र 23 साल निवासी सरसपुरा थाना बिजौली ग्वालियर, भोला गुर्जर पुत्र नाथूसिंह गुर्जर उम्र 20 साल निवासी पारसेन थाना बिजौली ग्वालियर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए एवं 315 बोर के तीन कट्टा तीन जिंदा राउंड एक बुलेट मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी07एनजे7130 एक कार बरामद की वही गैंग के तीन अन्य साथी भूरा गुर्जर निवासी पारसेन थाना बिजोली ग्वालियर कौशल गुर्जर निवासी पारसेन थाना बिजौली ग्वालियर अनूप राजावत निवासी ग्राम बगियापुरा मछंड थाना रोन जिला भिंड फरार हो गए हैं, जिनकी पुलिस को तलाश है।

 

पुलिस ने किया मामले का खुलासा

ज्ञात हो कि विगत 8 अप्रैल 2021 को एक ड्राइवर से शिफ्ट कार को कट्टा लगाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था तथा थाना एंडोरी में 20 मई 21 को ग्राम चंदोखर में पंचायत सचिव वीरेंद्र सिंह कुशवाहा पर दिनदहाड़े कट्टा लगाकर बाइक लूट की सनसनीखेज घटना कारित की गई थी। पुलिस द्वारा सभी बदमाशों पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा दस-दस हजार का इनामी घोषित किया गया था, जिन्हें पकडऩे में सफलता हांसिल हुई।

 

इनकी रही सराहनीय भूमिका

आरोपियों को पकडऩे में निरीक्षक विनोद सिंह कुशवाहा, थाना प्रभारी मालनपुर, कार्यवाहक निरीक्षक नरेंद्र सिंह कुशवाहा प्रभारी गोहद, कार्यवाहक निरीक्षक गोपाल सिंह सिकरवार थाना प्रभारी गोहद चौराहा, उपनिरीक्षक उपेंद्र धाकड़ थाना प्रभारी एंडोरी कार्यवाहक प्रधान आरक्षक महेश कुमार साइबर सेल, आरक्षक राहुल यादव साइबर सेल, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक विक्रमसिंह मालनपुर आर, पानसिहं चौकी झांकरी, आरक्षक गिर्राज कौशल झांकरी, राहुल तोमर चौराहा, रामकुमार थाना चौराहा,  नवीन सिंह तोमर थाना मालनपुर,दग्विजय सिंह थाना मालनपुर, मंगल सिंह गुर्जर थाना मालनपुर आदि की सराहनीय भूमिका रही ।

इनका कहना है:

पुलिस को सूचना मिली थी बदमाश रात के समय किसी मकान में लूट की योजना बना रहे है तो तुरंत घेराबंदी करते हुए दबोचकर हिरासत में लिया।

-नरेन्द्रसिंह सोलंकी, एसडीओपी गोहद