राजस्थान

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी देने गांव गांव घूमेंगे प्रचार रथ

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक गांव में प्रचार रथ की पहुंच हो तथा अधिकाधिक किसानों को योजना की जानकारी देकर इसका लाभ दिया जाए। किसानों को आवेदन करने या अन्य प्रावधानों के बारे में समझाया जाए।
उपनिदेशक कृषि विस्तार एसके जैन ने बताया किप्रचार रथ प्रत्येक पंचायत समिति में 25 दिन तक भ्रमण कर क्षेत्र के सभी गांवों तक पहुंचेंगे और ग्रामीणों को जानकारी देंगे। बीमा कंपनी फ्यूचर जनरली के जिला संयोजक अभिषेक ने बताया कि इन प्रचार रथों में कंपनी स्टाफ सदस्य मौजूद रहेंगे जो ग्रामीणों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी देंगे।आवेदन करने के तरीके समझाएंगे तथा जो भी शंकाएं होंगी उनका समाधान भी करेंगे।