ताजातरीनराजस्थान

भ्रष्टाचार के विरुद्ध और स्वयं सहायता समूह के प्रति जन जागरण अभियान

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में ‘भ्रष्टाचार के विरुद्ध और स्वयं सहायता समूह के प्रति जनजागरण अभियान’ का आयोजन प्राचार्य डॉ संदीप यादव की अध्यक्षता में किया गया। प्राचार्य डॉ संदीप यादव ने भ्रष्टाचार के कारण, जिम्मेदार व्यक्ति और उसके समाधान के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। महाविद्यालय के ईएएफएम विभाग के सहायक आचार्य भोला ने बताया कि रिश्वत लेना और देना दोनों ही अपराध हैं। जनता को स्वच्छ शासन उपलब्ध करवाने का सरकार का दायित्व है। भ्रष्टावार मुक्त शासन के लिए जरूरी है कि अधिकारी और कर्मचारी अपनी जवाबदेही  को स्वीकार करें। ऐसा न करने पर अर्थात अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा रिश्वत की डिमांड करने पर उनके खिलाफ एंटी करप्शन  ब्यूरो कार्यालय में शिकायत दर्ज की जाती है। कार्यक्रम के दौरान भोला ने बताया कि स्वयं सहायता समूह कुछ ऐसे लोगों का अनौपचारिक समूह होता है जो अपने जीवन स्तर में सुधार करने के लिए स्वेच्छा से समूह में शामिल होते हैं। स्वयं सहायता समूह का मुख्य उद्देश्य रोजगार एवं आय सृजन गतिविधियों को बढ़ावा देकर गरीब तबके के लोगों की कार्य क्षमता का निर्माण करके उन्हें सशक्त बनाना है। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी मुस्कान गोदिका ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।