ताजातरीनराजस्थानशिक्षा

केरियर मार्गदर्शन व कौशल विकास पर कार्यक्रम आयोजित

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजकीय महाविद्यालय, बूंदी में शुक्रवार को नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ की ओर से विविध कौशल विकास कार्यक्रमों की एक श्रृंखला प्राचार्य डॉ. अनीता यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ. अनीता यादव ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण और मोटिवेशनल कार्यक्रम विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के लिए चलाये जाते हैं तथा उन्हें इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रमों की श्रृंखला में सर्वप्रथम डीओआईटी के इनक्यूबेशन सेंटर के सुपरवाइजर मोहित मिश्रा ने राजस्थान सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के माध्यम से चलाई जा रही विविध प्रशिक्षण एवं सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राजस्थान सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा विविध प्रशिक्षण योजनाएं चलाई जा रही है, जिनमें प्रशिक्षण प्राप्त कर तथा सर्टिफिकेट लेकर विद्यार्थी विभिन्न आईटी सेक्टर में अपना रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार प्राप्त करने के साथ-साथ वह अपना स्वयं का रोजगार भी प्रारंभ कर सकते हैं। इसी क्रम में दैनिक जागरण, जिलेट गार्ड की ओर से कैरियर ग्रूमिंग तथा कॉन्फिडेंस बिल्डिंग के लिए एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया।

मोटिवेटर नरेंद्र शर्मा ने अपने पहचान में अपीरियंस, बॉडी लैंग्वेज और कम्युनिकेशन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि यह तीनों पक्ष किसी भी विद्यार्थी के जीवन में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिलेट गार्ड मोटिवेशन कार्यक्रम में पंजीकृत विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप जिलेट गार्ड रेजर भी उपलब्ध करवाए गए। इसी क्रम में महिला अधिकारिता विभाग बूंदी की ओर से जेंडर स्पेशलिस्ट श्रीमती विनीता अग्रवाल ने विभाग के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं सहित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना आदि के बारे में बताया। प्रिया मिश्रण ने महिलाओं के अधिकारों से संबंधित विभिन्न कानून के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. भारतेन्दु, नरेश कुमावत, अब्दुल वहाब आदि उपस्थित रहे। नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. दिलीप राठौड़ ने सभी का धन्यवाद किया।