ताजातरीनमध्य प्रदेश

पुलिस के दखल के कारण जिले के निजी चिकित्सक हड़ताल पर

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> अखिल भारतीय निजी चिकित्सक संघ (रजि.) शाखा जिला भिंड के निजी चिकित्सकों ने गुरूवार को एक आपात बैठक आयोजित की। जिसमें कोरोना महामारी संकट के दौर में जिले की जनता को स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे भिंड जिले के निजी चिकित्सकों ने पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप को लेकर असंतोष व्यक्त किया और जिले के पदाधिकारियों से चर्चा करके पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में सभी निजी चिकित्सकों ने अपनी क्लीनिक बंद करने का निर्णय लिया है।

उक्त जानकारी संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ उमाशंकर मिश्रा ने प्रेस को दी उन्होंने बताया कि क्लीनिक पर सीसीटीवी लगाना मरीजों के रिकॉर्ड को थाने पर तस्दीक करवाना तानाशाही भरा आदेश है। डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन को मानना और उसका पालन करवाने की जिम्मेदारी सभी निजी चिकित्सकों की है। उन्होंने बताया जो आदेश जिला स्वास्थ्य प्रशासन की तरफ से दिया जाएगा उसका पालन चिकित्सक संघ करेगा कोरोना महामारी से जिले के नागरिकों को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है और ये काम हम सबका हैं।