ताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुर

बंदी देंगे साक्षरता परीक्षा, स्लैट चॉक का वितरण

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल के मार्गदर्शन में जेल अधीक्षक  व्हीएस मौर्य की पहल पर श्योपुर जिला जेल के 40 बंदी भी साक्षर नव भारत परीक्षा में शामिल होंगे। इसी क्रम में जिला प्रौढ शिक्षा अधिकारी  भूपेश शर्मा एवं जिला सह समन्वयक  आरपी जादौन द्वारा आज बंदियों को स्लैट चॉक का वितरण किया गया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com