मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना ने बदली आयुष की तकदीर

भिण्ड.ShashiKantGoyak/ @www.rubarunews.com>> जिले के मुडियाखेडा अटेर रोड निवासी आयुष षिवहरे की उद्योग विभाग की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना ने तकदीर बदल दी। आयुष की पढाई-लिखाई नाम मात्र की है। इतने कम शिक्षित होने की वजह से उन्होंने पहले ही सोच लिया था कि उन्हें शासकीय नौकरी तो मिलने से रही और इसके लिए उन्होंने कोई प्रयास भी नहीं किया। आयुष षिवहरे की घर की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय थी। इस कारण से वे ठीक से स्कूली शिक्षा पूरी नहीं कर पाए और घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें मात्र 17 वर्ष की आयु में ही एक ऑयल मिल पर काम करना पडा। आयल मिल पर काम करने से उन्हें ऑयल मिल का काफी अनुभव हो गया। आयुष शिवहरेे का सपना था कि वो भी किसी दिन स्वयं की ऑयल मिल का व्यवसाय शुरू करें, किन्तु परिवार की अत्यंत दयनीय स्थिति को देखते हुए उन्हें लगता था कि उनका यह सपना कभी पूरा नहीं हो पायेगा किन्तु एक दिन उनकी मुलाकात सहायक उद्योग विभाग विस्तार अधिकारी से हुई। सहायक अधिकारी ने उन्हें उद्योग विभाग की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के बारें में बताया कि इस योजनान्तर्गत उद्योग विभाग के द्वारा वे बैंक से ऋण लेकर अपनी स्वयं की ऑयल मिल का सपना पूरा कर सकते हैं। इतना सुनते ही आयुष षिवहरे ने उद्योग विभाग कार्यालय पहुंचकर 25 लाख रूपये का ऑयल मिल व्यवसाय लगाने का आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन करने के कुछ दिन पष्चात ही सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 25 लाख रूपये का लोन हुआ, जिसमें 8 लाख 75 हजार अनुदान राषि प्राप्त हुई। स्वीकृत लोन से आयुष षिवहरे ने खुद का ऑयल मिल व्यवसाय शुरू किया और दिन रात अपनी मेहनत और लगन से अपने ऑयल मिल व्यवसाय को स्थापित किया।

आयुष शिवहरे आज प्रतिमाह अपनी ऑयल मिल से 50 से 60 हजार रूपये तक कमा लेते हैं। वे बताते हैं कि प्राप्त लोन का उन्होंने समूचित उपयोग किया अपनी मिल पर उन्होंने अपने गांव के कुछ लोगों को भी रोजगार दिया जिससे उन्हें और उनके ग्रामजन को काफी फायदा हुआ। आयुष षिवहरे बताते हैं कि पहले दूसरों की ऑयल मिल पर काम करने से उन्हें प्रतिदिन 200 से 300 तक की आमदनी होती थी। इतनी कम राशि से उनके लिए एक परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो जाता था किन्तु अब वे 2000 से 3000 रूपये प्रतिदिन कमा रहे हैं। आयुष षिवहरे का परिवार उनके आत्मनिर्भर बनने से काफी खुश है। आयुष का कहना है कि वे जल्द ही अपनी मिल में कुछ मषीनें और लगवायेंगे जिससे उनकी आमदनी दुगनी हो जाएगी। आयुष शिवहरे का कहना है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एक अच्छी योजना है खासकर उन बेरोजगार युवाओं के लिए जो इस योजना के माध्यम से स्वयं का रोजगार करना चाहते हैं। मैंने भी इस योजना से अपने सपने पूरे किये हैं। अत: मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने बेरोजगारों के लिए इतनी अच्छी योजना बनाई।