FEATUREDमध्य प्रदेशश्योपुर

11 अक्टूबर को होगा महाकाल लोक का लोकार्पण-प्रधानमंत्री करेंगे शिरक्त।Mahakal Lok will be inaugurated on October 11 – Prime Minister will attend

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इस अदभुत कार्यक्रम का लाइव प्रसारण श्योपुर जिले के ग्रामों एवं पंचायतो में मंदिरो पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान होगा। जिले में 10 स्थानो पर वृहद कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इन स्थानो पर भी महाकाल लोक के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया जायेगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर कलेक्टर  शिवम वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

11 अक्टूबर को होगा महाकाल लोक का लोकार्पण-प्रधानमंत्री करेंगे शिरक्त।Mahakal Lok will be inaugurated on October 11 – Prime Minister will attend

कलेक्टर  शिवम वर्मा द्वारा बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया कि महाकाल लोक के लोकार्पण अवसर 11 अक्टूबर को सभी ग्राम एवं पंचायतो में मंदिरो पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके पूर्व सुबह प्रभातफेरी एवं संकीर्तन यात्रा निकाली जायेगी। कार्यक्रम शाम 05 बजे से शुरू होगा, इस दौरान स्थानीय भजन मंडलियों द्वारा भजनो एवं कीर्तन की प्रस्तुती दी जायेगी। उन्होेने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायें तथा कार्यक्रम के दौरान लाइव प्रसारण की सुविधा उपलब्ध कराते हुए लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। इसके अलावा ग्रामों में साफ-सफाई कराई जायें तथा मंदिरों पर विशेष साज-सज्जा करते हुए दीप मालाएं लगाई जायें।

ज़ीनिक्स शोध: दवा-प्रतिरोधक टीबी का इलाज बेहतर हुआ सम्भवXenix research: drug-resistant TB treatment made possible

बैठक में तय किया गया कि शहरी क्षेत्र श्योपुर का मुख्य कार्यक्रम श्री हजारेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित होगा, वही ग्रामीण क्षेत्र के लिए मुख्य कार्यक्रम किला स्थित श्री रामजानकी मंदिर में आयोजित किया जायेगा। इसके अलावा नागेश्वर मंदिर नागदा, बडौदा में मैन मार्केट स्थित गणेश मंदिर, कराहल में श्री रामजानकी मंदिर (शाला का मंदिर), वीरपुर में मैन मार्केट स्थित श्री हनुमान मंदिर, विजयपुर में श्री महाकालेश्वर मंदिर मंडी, राडेप में श्री गोपाल जी मंदिर, सामरसा में श्री हनुमान मंदिर तथा गसवानी में श्री हनुमान मंदिर पर वृहद कार्यक्रम आयोजित होगे। सभी स्थानों पर 11 अक्टूबर को शाम 05 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगे। इस दौरान महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा उपयोगी सुझाव दिये गये।

कलेक्ट्रेट  सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में पुलिस अधीक्षक  आलोक कुमार सिंह, अपर कलेक्टर  टीएन सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रीना मीणा, भाजपा जिला अध्यक्ष  सुरेन्द्र जाट, पूर्व विधायक  दुर्गालाल विजय, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य  कैलाश नारायण गुप्ता, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष  दिनेश दुबोलिया, पुजारी संघ के  अशोक शर्मा,  वैष्णव,  विशाल सोनी, एसीईओ जिला पंचायत  गोविन्द सिंह राजावत, एसडीएम  लोकेन्द्र सरल, डिप्टी कलेक्टर  मनोज गढवाल, सीएमओ नगरपालिका  मधुसूदन श्रीवास्तव, तहसीलदार  संजय जैन, परियोजना अर्थशास्त्री श्रीमती राजेश शर्मा, डीपीओ महिला बाल विकास  ओपी पाण्डेय आदि अधिकारी उपस्थित थे।