राजस्थान

गढ़ की पड़स पर कच्ची घोड़ी नृत्य की दी प्रस्तुतियां

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पर्यटन विभाग द्वारा गढ़ की पड़स पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें करवर के सत्यनारायण चौपदार ने आकर्षक कच्ची घोड़ी लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई।
सहायक पर्यटक अधिकारी प्रेमशंकर सैनी ने बताया कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी के तहत विभाग द्वारा 15 अगस्त तक जिले के अलग-अलग लोक कलाकार दलों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 5 अगस्त को धाबाई के कुण्ड पर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शहनाई वादन का कार्यक्रम किया जाएगा।