ताजातरीनराजस्थान

भारत जोड़ो यात्रा एवं सोनिया गांधी के जन्म दिन के आयोजन की तयारी जारी Preparations continue for Bharat Jodo Yatra and Sonia Gandhi’s birthday celebration

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी भारत जोड़ो यात्रा 8 दिसम्बर को प्रवेश करेगी, जो 12 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे सवाई माधोपुर के पीपलवाड़ा पहुँचेगी। बून्दी जिलें की दो विधानसभा के 3 उपखंड उपखंड क्षेत्रों मे गुजरने वाली इस यात्रा के तीन रात्रि विश्राम, तीन ही लंच और एक नुक्कड़ सभा लाखेरी में होगी।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 8 दिसम्बर सांय साढ़े 6 बजे कोटा उत्तर विधानसभा के रंगपुर चौराहे से रवाना होकर गामछ़ से बून्दी जिलें प्रवेश करेंगी। जहाँ बूंदी विधानसभा के गामछ फ्लाईओवर के पास पूर्व वित्तराज्य मंत्री और पीसीसी के उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा के नेतृत्व में जिलें के हजारों कार्यकर्ता यात्रा का भव्य स्वागत करेंगें। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बून्दी जिलें की दो विधानसभाओं बून्दी और केशवराय पाटन से गुजरेगी। यात्रा 8 दिसम्बर को बून्दी विधानसभा के गामछ में प्रवेश करने के बाद, केशवराय पाटन विधानसभा के के.पाटन, कापरेन, लाखेरी, इन्द्रगढ़ होते हुए 12 दिसम्बर को सवाई माधोपुर जिलें में जाएगी।

भारत जोड़ो यात्रा एवं सोनिया गांधी के जन्म दिन के आयोजन की तयारी जारी Preparations continue for Bharat Jodo Yatra and Sonia Gandhi’s birthday celebration

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी 8 दिसंबर को बून्दी जिले की सीमा में प्रवेश करेंगे, जहाँ गामछ फ्लाईओवर पर पूर्व वित्तराज्य मंत्री और पीसीसी के उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा के नेतृत्व में स्वागत किया जाएगा। यात्रा केशवराय पाटन मेगा हाइवे के टोल से पहले के गुड़ली स्थित भवानी शंकर भू अभिलेख निरीक्षक की जमीन पर रात्रि विश्राम रहेगा। संशोधित कार्यक्रमानुसार 9 दिसम्बर को दिनभर सोनिया गांधी के जन्म दिवस पर यात्रा का विराम रखा गया है। यात्रा के छठें दिन 10 दिसम्बर को यात्रा सुबह 6 बजे गुड़ली से प्रांरभ होकर 13.8 किमी यात्रा करते हुए सुबह 10 बजे अरनेठा पहुँचेगी, जहाँ रामदेव ढ़ाबे के पास राहुल गांधी व यात्री लंच करेंगे। ारू होगी जरा 9.6 किमी दूरी तय कर सांय साढ़े 6 बजे कापरेन के बालापुरा चौराहे पर पहुँचेगी। यहाँ 7.1 किमी की यात्रा के बाद राहुल गांधी बांझड़ली फाटक, कोडक्या पहुँच कर रात्रि विश्राम करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का शेड्यूल जारी किया है। गुडली में यात्रा का भवानीशंकर के खेत पर रात्रि विश्राम रहेगा। हाड़ौती में यात्रा के छठें दिन बूंदी जिले से सुबह 6 बजे से यात्रा फिर शुरू होगी। कांग्रेस पदाधिकारियों का दावा है कि यात्रा में राहुल गांधी के साथ 10 हजार से ज्यादा आमजन-कार्यकर्ता साथ चलेंगे। यात्रा केशवरायपाटन चौराहा होती हुई 10 बजे अरनेठा पहुंचेगी। वहां रामदेव ढाबे के पास राहुल लंच करेंगे। दोपहर साढ़े 3 बजे अरनेठा से यात्रा शुरू होगी और पौने 10 किमी का सफर तय कर शाम साढ़े 6 बजे कापरेन के बालापुरा चौराहे पर पहुंचेगी। इसके बाद राहुल 7 किमी का सफर तय कर बाझड़ली फाटक, कोडक्या पहुंचेंगे, जहां रात्रि विश्राम रहेगा।

यात्रा के दूसरें दिन लाखेरी में होगी राहुल की नुक्कड़ सभा
यात्रा के सातवें और बून्दी जिलें मे दूसरें दिन बाझड़ली फाटक, कोडक्या से यात्रा शुरू होगी, जो 3.3 किमी दूर बलदेवपुरा, 12.8 किमी दूरी तय कर लबान के पास सीएडी केम्पस पहुँचेगी। यहाँ राहुल और अन्य यात्री लंच और कुछ देर विश्राम करेंगे। विश्राम के बाद दोपहर 3 बजे यात्रा 2 किमी का सफर तय कर साढ़े 3 बजे तक पापड़ी और पापड़ी से 11.5 किमी का सफर करते हुए यात्रा शाम साढ़े 6 बजे लाखेरी रेलवे स्टेशन चौराहा पहुंचेगी। राहुल गांधी की लाखेरी रेलवे स्टेशन चौराहा नुक्कड़ सभा आयेजित होगी, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नुक्कड़ सभा के बाद 20 किमी आगे यात्रा बढ़ते हुए बाबई के आजाद नगर पहुंच कर भारत जोड़ो यात्रा के यात्री बून्दी जिलें में अंतिम रात्रि विश्राम करेंगे। 12 दिसंबर को तीसरे दिन यात्रा सुबह 6 बजे बाबई तेजाजी मंदिर से रवाना होकर 13 किमी दूर राहुल गांधी सवाईमाधोपुर जिले के पिलवाड़ा में प्रातः 10 बजे पहुँचेगे, जहाँ राहुल गांधी व यात्री लंच करेंगे।

यात्रा मार्ग पर पूरी तैयारी, ग्रामीणो मे भी उत्साह
यात्रा को लेकर गामछ से इन्द्रगढ़ तक पूरे मार्ग में साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियाँ जारी है। रोड़ पर गढ्ढे भरने से लेकर किनारों पर लगे अनावश्यक पेड़ पौधों बबूलों आदि की कटाई छटांई करवाने के साथ खेतों के किनारे बनी ड्रेनों की सफाई करवाई जा रही हैं। कचरे व गंदगी के ढ़ेरों को साफ करवाया जा रहा है। यात्रा मार्ग को लेकर पूरी चौकसी रखी गई है। पूरे मार्ग पर स्थित गांवों के नाम वाले साइन बोर्ड, रोड़ संकेतक आदि लगवाए गए है। यात्रा को लेकर न केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे ही नहीं अपितु रास्तें भर के ग्रामीणों मे भी विशेष उत्साह देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार यात्रा में इस हजार से ज्यादा कार्यकर्ता और आमजन सम्मिलित रहेंगे।

सम्पूर्ण हाडौती सहित बून्दी जिलें के लिए यह विशेश गर्व का विशय हैं कि माननीय सोनिया जी गांधी अपने जन्म दिवस के अवसर बून्दी जिलें की धरती पर रहेंगी। जहाँ हजारो हजार कार्यकर्ता उनके जन्म दिवस को विशेष जोश के साथ मनाऐंगे।
सत्येश शर्मा, सदस्य पीसीसी व चेयरमेन अरबन बैंक, बून्दी

ट्रीपल लेयर सुरक्षा रहेगी यात्रा में
सीआरपीएफ, राज्य विशेष सुरक्षा बल, राजस्थान पुलिस के 3500 अधिकारी और जवान इस यात्रा की सरुक्षा व्यवस्था में रहेंगे। सम्पूर्ण यात्रा की ट्रीपल लेयर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। बून्दी जिले ंमे गामछ से बाबई के पास सवाई माधोपुर सीमा तक विशेष यात्रा की व्यवस्थार्थ सभी अधिकारी और जवानों को अलर्ट पर रखा गया है।
– जय यादव, पुलिस अधीक्षक बून्दी