मध्य प्रदेशश्योपुर

घर बैठे ही डिजिटल इंडिया की तर्ज पर वर्चुअल तरीके से लगा प्रिकॉशन डोज। स्वास्थ विभाग का कारनामा।

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- शासन प्रशासन को गुमराह करते हुए शतप्रतिशत टीका करण की होड़ में शामिल होने के लिए जनता के जीवन से किस तरह खिलवाड़ किया जा रहा हैं यदि इसकी बानगी देखनी है तो श्योपुर जिला मुख्यालय के ज़िला अस्पताल के आला अधिकारियों की कार्यगुजारी से देखा जा सकता हैं। कई लोगों को टीका लगाए जानें के बाद भी उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा हैं, वही कई लोगों को घर बैठे ही वर्चुअली तौर पर ही टीकाकरण किया जा कर शासन की योजना को पलीता लगाया जा रहा हैं। ऐसा ही एक मामला वार्ड नं १० में निवासरत ८४ वर्षीय श्री स्वतंत्र मोहन मोडिया के साथ हुआ, जब वे घर पर शाम को ५:०५ मिनट पर चाय ले रहे थे, उसी समय उन्हें वर्चुअली प्रिकॉशन डोज लगा कर सक्सेसफुली का मैसेज भेज कर अवगत कराया गया कि आपका टीकाकरण सफल रहा। इस प्रकार अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि केंद्र व राज्य सरकार किस प्रकार दुनिया से टीकाकरण में टॉप पर हैं।