राजस्थान

प्रचार रथ देंगे राजस्व गांवों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी Prachar Rath will give information about Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana in revenue villages

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने गुरूवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथों को जिला कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, जो जिले के राजस्व गांवों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी देंगे।

प्रचार रथ देंगे राजस्व गांवों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी Prachar Rath will give information about Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana in revenue villages

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रचार रथों के माध्यम से बीमा योजना के माध्यम से पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि काश्तकार अधिकाधिक लाभ ले सकें। इस दौरान उपनिदेशक कृषि विस्तार रतनलाल मीणा ने बताया कि प्रचार रथ 25 दिसंबर तक जिले के विभिन्न गांवों में पहुंचकर बीमा योजना की जानकारी किसानों को देंगे। साथ ही योजना की जानकारी से समाहित प्रचार साहित्य भी वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर कृषि अधिकारी प्रकाश सिंह यादव, शिवराज खटीक, मोनिका मीना आदि मौजूद रहे।