ताजातरीनमध्य प्रदेश

पुलिस ने चार अबैध शराब अड्डों पर की छापामार कार्यवाही

भिण्ड.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunews.com>>गोहद थाना क्षेत्रांर्गत  बिरखड़ी रोड स्थित एक होटल के पीछे एक दबंग अबैध देशी शराब का ठेका जमाकर धडल्ले से शराब बेचने का कारोवार कर रहा है, मुखबिर सूचना पर गोहद थाना पुलिस ने युवक को दबोच लिया। घटना गुरूवार की शाम करीब 5:30 बजें की है। जानकारी के मुताबिक बिरखडी रोड़ स्थित शर्मा होटल के पीछे दबंग महेन्द्र शर्मा निवासीगण बिरखडी अपनी दबंगी के चलते रात के अधेरे में अबैध शराब का ठेका संचालित कर लोगों को अबैध शराब खफाने का कारोवार कर रहा है, मुखबिर सूचना पर पुलिस ने हॉटल के चारों ओर घेरा बंदी कर उक्त आरोपित को दबोच लिया। तलाशी करने युवक के  कब्जें से 2500 रूपयें कीमत के देशी शराब 25 क्वार्टर बरामद कर धारा 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। इसी प्रकार अमायन थाना क्षेत्रांर्गत रहने वाले दबंग रनधौर श्रीवास शाम होते ही कस्बे में अबैध शराब का काला धंधा शुरू कर देते है, और लोगों को जमकर अबैध शराब खफाने का कारोवार कर रहे है, मुखबिर सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपित भागने लगा तो पुलिस ने युवक का पीछा करते हुये उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान युवक के कब्जें से 1800 रूपयें कीमत के अबैध शराब के 20 क्वार्टर बरामद कर उक्त के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। इसी प्रकार गोरमी क्षेत्रांर्गत वार्ड़ क्रमांक 14 में रहने वाले राकेश शर्मा पुत्र मुरली शर्मा द्वारा दबंगी की दम पर पोरसा रोड स्थित फौजी भट्टा के पास दिन-दहाडें बे रोक-टोक अबैध शराब का ठेका संचालित कर जमकरअबैध देशी शराब का कारोवार कर रहे है, मुखबिर सूचना पर गोरमी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को रंगे हाथों दबोच लिया। तलाशी करने पर युवक के कब्जें से 1760 रूपयें कीमत के देशी शराब के 22 क्वार्टर बरामद कर युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया। इसी प्रकार गोरमी थाना क्षेत्रांर्गत तुल्सीपुरा इलाके में अबैध शराब बेचने का मामला सामने आया है। वहा रहने वाला युवक नीरज गहलौत पुत्र रामप्रकाश द्वारा गुरूवार की दोपहर करीब 12:40 बजें के लगभग बॉके विहारी ईट भट्टा के पास अबैध रूप से देशी शराब का ठेका संचालित का शराब का कारोवार कर रहा है, मुखबिर सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को धर-दबोचा। तलाशी करने पर युवक के कब्जें से 2880 रूपयें कीमत के देशी शराब के 22 क्वार्टर बरामद धारा 34 (1) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया।