क्राइममध्य प्रदेश

ग्राम छेकुरी मे हुए विवाद में फरार आरोपीगणों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिंड l मौ थाना क्षेत्र के ग्राम छेकुरी मे दिनांक 11.12.21 को फरियादी रामराज कोरी ने रिपोर्ट की थी की दोपहर वह अपनी माता गंगावती और बड़े भाई गिरीश के साथ खेत पर काम कर रहा था तभी वहां पर आरोपी बंटी कोरी, उसका भाई प्रदीप कोरी, बेबू, जयराज और श्रीलाल आए और मारपीट कर गालियां दी तथा बंटी, प्रदीप तथा बेबू ने कट्टे से फायर किया जिससे गिरीश के कमर में गोली लगी तथा उसकी माता गंगावती की आंखों में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

मामले की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक भिंड श्री शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा आरोपियों को पकड़ने हेतु विशेष दिशा निर्देश दिए गए। प्रकरण की मॉनिटरिंग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिंड श्री कमलेश खरपुसे द्वारा की गई। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गोहद श्री नरेंद्र सोलंकी के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी मौ श्री शिव सिंह यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा आरोपियों के छुपने के संभावित स्थानों पर सतत् रूप से दबिश दी गई जिसके परिणामस्वरूप आज दिनांक 15.12.21 को प्रकरण के आरोपियों की तलाश करते ग्राम छेकुरी हार से आरोपी जयराज पुत्र श्री लाल कोरी उम्र 44 वर्ष और बेबू कोरी पिता भगवानदास कोरी उम्र 28 साल निवासीगण ग्राम छेकुरी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। घटना में प्रयुक्त कट्टे को जप्त किया गया है। मामले मे फरार आरोपी बंटी कोरी उसका भाई प्रदीप कोरी और श्रीलाल कोरी की गिर­फ्तारी के प्रयास जारी है।

पुलिस टीम उक्त सराहनीय कार्य में पुलिस थाना मौ के निरीक्षक शिव सिह यादव, उनि० अरविन्द सिंह यादव, सउनि० लक्ष्मण किशोर गुवरेले सउनि० रामविलाश शर्मा, आर 1091 जहीर मोहम्मद, आर 930 ओमवीर सिह, आर 974 ओमवीर जाट आर 535 विनोद राजौरिया एवं आऱ 637 राहुल यादव (सायबर सेल भिण्ड) की सराहनीय भूमिका रही है।