ताजातरीनश्योपुर

पीएम जनमन जागरूकता रथ पहुंचा ग्रामों में, दी जानकारी

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड के निर्देशन में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान पीएम जनमन-2 योजना के तहत जागरूकता रथ के माध्यम से सहरिया बाहुल्य क्षेत्रो में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है तथा लोगों को योजना की जानकारी प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में पीएम जनमन जागरूकता रथ द्वारा ग्राम झार बडौदा, इकलौद, वीरपुर, आवदा, सेमल्दा, पनवाडा, आमेठ, पतरवाडा, बलावनी, बुखारी, कराहल, गोवर्धा, नारायणपुरा, बर्धाखुर्द, ओछापुरा, मालीपुरा, बंधाली, पिपरवास, उमरीकला में पहुंचकर योजना का प्रचार-प्रसार किया गया तथा योजना से संबंधित प्रचार साहित्य का वितरण किया गया। योजना के तहत सहरिया समुदाय को 11 व्यक्तिगत मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य सामुदायिक सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है।
जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित पीएम जनमन जागरूकता रथ के माध्यम से योजना के तहत चिन्हित सहरिया बाहुल्य ग्रामों में प्रचार-प्रसार कर ग्रामीणों को हितलाभ की जानकारी दी जा रही है। जिससे कोई भी सहरिया हितग्राही पीएम जनमन योजना अंतर्गत प्रदाय की जा रही योजनाओं एवं सेवाओं से शेष न रहे। इस योजना के तहत सभी सहरिया हितग्राहियों को पक्का आवास उपलब्ध कराया जा रहा है, इसके साथ ही पीएम गरीब कल्याण योजना अंतर्गत मुफ्त राशन, पीएम उज्जवला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी कनेक्शन, पीएम जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड, पीएम मातृ वंदना योजना, पीएम पोषण योजना, पीएम जनधन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि आदि के लाभ के साथ ही सभी को जाति प्रमाण, आधार अपडेशन एवं नवीन आधार कार्ड की सुविधा आदि प्रदाय की जा रही है।
सहरिया समुदाय को उक्त योजनाओं में लाभ देने के उद्देश्य से जन जागरूकता रथ के माध्यम से प्रचार कर जानकारी दी जा रही है।