खेलराजस्थान

अन्तरमहाविद्यालय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने परचम लहराया Players hoisted the flag in the intercollege athletics competition

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-कोटा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अन्तरमहाविद्यालय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में बूंदी पीजी कॉलेज के खिलाडियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी प्राप्त की। राजकीय महाविद्यालयए बारां में एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में बूंदी कॉलेज की पुरुष एथेलेटिक्स टीम ने विजेता ट्राॅफी प्राप्त की।

अन्तरमहाविद्यालय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने परचम लहराया Players hoisted the flag in the intercollege athletics competition

नवदीप सिंह ने 400 मीटर में, रमाकान्त सुमन ने भाला फैंक में, शिल्पा मीणा ने 5 कि.मी. में, 4गुणा100 मीटर रीले दौड़ में नवदीप सिंह, अजय मीणा, राकेश सैनी तथा मोहित सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 800 मीटर, 1500 मीटर, 5 कि.मी. पैदल चाल में शिल्पा मीणा उपविजेता, 100 मीटर बाधा दौड़, लम्बी कूद, ट्रिपल जम्प, लम्बी कूद में पूजा गोचर एवं ऊँची कूद में खुशी गौतम उपविजेता रही। 200 मीटर एवं ऊँची कूद में नवदीप सिंह, गोला फेंक में मुकुल शर्मा, तश्तरी फेक में टीकम चन्द सैनी, 110 मीटर एवं 400 मीटर बाधा दौड़ में मोहित सिंह, 20 किमी पैदल चाल में गिरिराज तेली उपविजेता रहे। 400 मीटर दौड़ में मोहित सिंह, 100 मीटर दौड़ में नवदीप सिंह, 4गुणा400 मीटर रीले दौड़ में हेमलता बैरागी, रिंकू प्रजापत, निशा मीणा, कविता बैरवा ने तथा ऊँची कूद में निकिता कुमार में तीसरा स्थान प्राप्त किया। आज मंगलवार को एथेलेटिक्स टीम के बूंदी कॉलेज पहुंचने पर विजेता रहे सभी छात्र-छात्राओं सहित टीम मैनेजर मुकेश मीणा, छात्रा टीम मैनेजर ज्योति राजावत का महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ.अनीता यादव, समग्र खेल प्रभारी डाॅ.सौभागमल मीणा, वरिष्ठ संकाय सदस्य डाॅ.संदीप सिंह चौहान, डाॅ. बी.के.शर्मा सहित संकाय सदस्यों ने विजेता खिलाड़ियों का गमर्जोशी से स्वागत किया।